बिहार (Bihar) में बड़ी कंपनियों के निवेश की संभावना नजर आ रही है। राज्य के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में देश की प्रतिष्ठित अडानी विल्मर कंपनी (Adani Wilmar Company) इन्वेस्ट कर सकती है। सोमवार को कंपनी की टीम ने बेला इंडस्ट्रियल एरिया और मोतीपुर फूड पार्क (Motipur Food Park) का मुआयना किया। टीम ने सुविधाओं पर गौर किया। कहा जा रहा है कि यहां खाद्य तेल का यूनिट कंपनी (Edible Oil Unit Company) लगा सकती है। कंपनी की तीन सदस्यीय टीम मुआयना के लिए आई थी जिन्होंने बियाडा (Biada) के अफसरों से दोनों जगहों पर भूजल स्तर, आसपास के मार्केट, बिजली उपलब्धता, नेशनल हाईवे, एसएच और रेलवे माल गोदाम इत्यादि संरचना के बारे में जानकारी ली। टीम ने जल जमाव और बाढ़ के बारे में भी जानकारी हासिल की। बियाडा के अफसरों के जवाब पर अडानी ग्रुप के अधिकारियों ने संतोष प्रकट किया।
अडानी ग्रुप बिहार में खोलेगी प्लांट
कंपनी की टीम सबसे पहले बेला इंडस्ट्रियल एरिया के आईडीपीएल कैंपस पहुंची। उसने यहां यूनिट के लिए 40 एकड़ भूमि की जरूरत कहीं। फिर टीम मोतीपुर पहुंची। वहां बियाडा ने जानकारी दी कि मेगा फूड पार्क की स्थापना 143 एकड़ में की जानी है। यहां आईटीसी और हल्दीराम जैसी कंपनियों ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव रखा है। यूपी और नेपाल से सटा होने से कंपनियों में निवेश करने की रुचि है।
जल्द ही कंपनियों की अभियंताओं की टीम दौरा करेगी। इसके बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर बियाडा को सौंपा जा सकता है। बिहार में अडानी विल्मर कंपनी की पहली प्लांट होगी। प्लांट के शुरू होने से प्रत्यक्ष रूप से 2000 लोगों को जबकि अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। बता दें कि भारत सरकार की अंतर मंत्रालय अनुमोदन कमेटी से मेगा फूड स्थापना के लिए रूट मार्च को स्वीकृति मिली थी।
रवि रंजन प्रसाद (कार्यकारी निदेशक, बियाडा) ने बताया कि जिले के दो इंडस्ट्रियल एरिया में अडानी विल्मर के द्वारा बड़ा निवेश किए जाने की उम्मीद है। दोनों इंडस्ट्रियल एरिया का भ्रमण कंपनी की टीम ने किया है। बियाडा के द्वारा कंपनी को जरूरी आधारभूत संरचना मुहैया कराया जाएगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023