रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी सिनेमा जगत से बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में छाया हुआ एक ऐसा नाम है, जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रवि किशन एक अभिनेता होने के साथ-साथ राजनीति के एक प्रखर नेता भी है। बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) 53 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई में हुआ था। आज वह कामयाबी के जिस आसमान को छू रहे हैं, इसकी चढ़ाई उन्होंने अपनी दम पर चढ़ी है। आज रवि किशन उन लाखों लोगों के लिए मिसाल है जो मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हुए फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में अपना नाम कमाने का सपना देखते हैं।
रवि किशन का सफरनामा
अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने हृदय शेट्टी की फिल्म पितांबर से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद शुरू हुआ उनका अभिनय का सफर जख्मी दिल, आग और चिंगारी, आग का तूफान, उधार की जिंदगी, आर्मी, शेयर बाजार, तेरे नाम, बुलेट राजा जैसी कई दमदार फिल्मों से होकर गुजरा।
रवि किशन ने सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपने नाम का परचम लहराया है। उन्होंने रीजनल सिनेमा में भी अपनी धाक अपनी मेहनत से खड़ी की है। भोजपुरी में रवि किशन दो दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। खास बात यह है कि उनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई है। इसके अलावा रवि किशन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी बतौर विलेन अच्छा खासा नाम कमाया है।
राजनीति में भी बुलंद रहा रवि किशन का सफर
अभिनय की दुनिया में अपने नाम को ऊंचाइयों का मुकाम देने के बाद रवि किशन ने राजनीति का रुख किया और यहां भी उनका नाम आसमान की बुलंदियों को छू रहा है। रवि किशन की किस्मत राजनीति के पटल पर भी जबरदस्त चमक रही है। यही वजह है कि आज वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद है।
कभी मां की साड़ी के लिए बेचे थे अखबार
रवि किशन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आज भले ही वह कामयाबी के आसमान को छू रहे हो, लेकिन एक दौर वह भी था जब उन्हें भूखे पेट सोना पड़ा था। उस समय उनके एक कमरे के घर में कई लोग रहा करते थे। इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने कई महीनों तक अखबार बेचकर ₹75 की कमाई की थी और इन पैसों से वह अपनी मां के लिए साड़ी खरीद कर लाए थे।
दूध बेचने का काम करते थे पिता
रवि किशन ने बताया था कि उनके पिता मुंबई में दूध की डेरी चलाते थे और वह चाहते थे कि उनका बेटा भी उनके इस काम में उनका हाथ बटाएं। हालांकि रवि किशन बचपन से ही कुछ बड़ा करने का सपना लिए अपनी किस्मत लिखना चाहते थे। यही वजह है कि आज रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं है।
करोडो़ं के मालिक है रवि किशन
बात रवि किशन की निजी संपत्ति और उनकी नेटवर्क की करें तो बता दें जनवरी 2022 के रिकॉर्ड के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 2.5 मिलियन डॉलर ज्ञानी करीबन 18 करोड रुपए है उनकी मासिक आय ₹2500000 के करीब है।