Child Aadhaar Card: आधार कार्ड आज के समय में एक ऐसा जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है, जिसके बिना कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम करना नामुमकिन है। अगर आपको बैंक में कोई काम है तो भी आपको आधार कार्ड चाहिए या सरकारी सुविधा का लाभ उठाना है तो भी आधार कार्ड चाहिए। इतना ही नहीं कार-बाइक या अन्य किसी तरह के व्हीकल को खरीदने के लिए भी आधार कार्ड कंपलसरी डॉक्यूमेंट है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एक बच्चे का आधार कार्ड किस उम्र में बनवा लेना चाहिए? क्योंकि अगर बच्चे के पास आधार कार्ड नहीं है तो उसके एडमिशन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
किस उम्र में बनवा लेना चाहिए बच्चे का आधार कार्ड (Child Aadhaar Card)?
आधार कार्ड को लेकर अक्सर लोगों को अलग-अलग तरह की कन्फ्यूजन रहती है। खासतौर पर मां-बाप को नहीं समझ आता कि उन्हें कितने साल के बच्चे का आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। वहीं इस बारे में UIDAI की ओर से साझा जानकारी में उनके इस सवाल के साथ-साथ आधार कार्ड बनवाने की न्यूनतम आयु के मुद्दे पर भी खुलासा किया गया, जिसके मुताबिक नवजात शिशु का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। हालांकि 5 साल बाद उसे अपडेट करना जरूरी है। साथ ही ये भी बता दे कि 5 साल की उम्र तक आधार कार्ड बनवाने पर कोई शुल्क नहीं देना होता है।
क्या है आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट?
बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए सिर्फ उसका जन्म प्रमाण पत्र होना ही काफी नहीं है। इसके साथ ही अगर आपके पास बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, तो अस्पताल से उसे जारी करवा सकते हैं। वहीं डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और स्कूल का आईडी कार्ड देकर भी आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसी कोई भी वैलिड आईडी प्रूफ भी देना पड़ता है।
5 साल बाद अपडेट होता है आधार कार्ड
बता दे बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के बाद सिर्फ 5 साल की उम्र तक ही उसे मान्य रखा जाता है। 5 साल की उम्र के बाद आपको दोबारा उसे अपडेट करना होगा। यही वजह है कि नवजात बच्चों का आधार कार्ड नीले रंग का बनाया जाता है और 5 साल की उम्र हो जाने के बाद उनके फिंगरप्रिंट और आंखों के रेटिना को स्कैन कर उसे दोबारा अपडेट किया जाता है।
ये भी पढ़ें- OYO ROOM में गर्लफ्रेंड संग जाने की है तैयारी? तो देख ले नया नियम, कहीं पुलिस के गच्चे में ना फंस जाये
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024