पैसेंजर ट्रेनों के लिए पटना मे बनेगा नया रेलवे स्टेशन, सभी पैसेंजर ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन यहीं से खुलेगी  

पटना में पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के लिए अलग से नया एक रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन के बाद यह पटना का चौथा रेलवे स्टेशन होगा। यह रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन के पास में ही मौजूद हार्डिंग पार्क मे बनाई जाएगी। इस रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनों के साथ-साथ वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावे पटना जंक्शन, दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन को आधुनिक तरीके से विकसित की जाने की भी योजना है ताकि अगले 50 सालों तक यात्रियों को यहां पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो। यह सारी जानकारी दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी के द्वारा दी गई है।

पैसेंजर ट्रेनों के यहाँ बनेगा नया रेलवे स्टेशन

बता दे की पटना जंक्शन के पास में ही हार्डिंग पार्क है जहां पर 96 करोड़ की लागत से बिहार का पहला पैसेंजर टर्मिनल बनने वाला है। इस टर्मिनल में पांच प्लेटफार्म रहेंगे, जहां से आठ कोच वाली पैसेंजर ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी ने कहा कि इस टर्मिनल के बन जाने के बाद पटना जक्सन पर से ट्रेनों का भार काम हो जाएगा।

रेलवे के द्वारा डाक एवं तार विभाग की जमीन इसके लिए मांगी गई है। अगर यह जमीन मिल जाती है तो यहां 170 मीटर लंबा क्षेत्र बन सकेगा। इससे अतिरिक्त जगह पर 24 कोचों वाली ट्रेनों का भी संचालन यहां से हो सकेगा। इसके अलावा टर्मिनल पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर भी बनाएं जाएंगे। यह सभी कार्य दो चरणों में किया जाएगा। पूरे टर्मिनल क्षेत्र पर शेड का निर्माण भी किया जाएगा।

पटना जंक्शन का होगा आधुनिकरण

वही पटना जंक्शन, दानापुर और पाटलिपुत्र जंक्शन के लिए के आधुनिकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। इन तीनों स्टेशनों पर यात्रियों सुविधाओं के विस्तार के लिए काम किया जाएगा। इसके आधुनिकरण के बाद अगले 50 सालों तक यहां पर यात्रियों को कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन सभी स्टेशनों का विकास अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर विकसित किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं पर पहले ही सर्वे कर लिया गया है।

वंदे भारत के रख-रखाव  के लिए पाटलिपुत्र कोचिंग कंपलेक्स मे 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएगें। बता दें कि दानापुर रेलवे स्टेशन पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे यात्री प्लेटफार्म संख्या 6 तक अपने वाहनों से जा पाएंगे। मौजूदा समय में हावड़ा स्टेशन पर ऐसी ही व्यवस्था है। अब दानापुर रेलवे स्टेशन को भी हावड़ा स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाने की योजना है। इस सभी योजनाओं के बाद पटना मे रेलवे से यातायात करने में काफी सहूलियत हो जाएगी.

Manish Kumar