बिहार में सड़कों की स्थिति मजबूत करने और नई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करने का सिलसिला चल रहा है। अब मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022-23 में मांग संख्या 37 के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिले के कुल 34 सड़कों के निर्माण, मरम्मत और रखरखाव के लिए स्वीकृति दे दी गई है। अनुरक्षण इकाई मद के अधीन इन सड़कों को बनाया जाएगा।
जिन 34 सड़कों का निर्माण होना है, उनमें सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के अंतर्गत चार सड़कें बनेंगी। इसके साथ ही सड़क के रखरखाव और मरम्मत का काम 5 साल तक करना होगा। जिन चार सड़के बनाई जानी है उनमें डुमरा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले भासर से सतमचा गांव तक, मुरलियाचक से बनचौरी तक, अमघट्टा चौक से अमघट्टा गांव तक, गोसाईंपुर चौक से भासर चौक तक और परमानंदनपुर से रामपुर बखरी तक सड़क बनाई जाएगी।
संजय दुबे (विशेष सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग) ने इस बाबत महालेखाकार, पटना को लेटर लिखा है। उन्होंने लेटर में स्वीकृति की गई सड़क निर्माण के लिए लागत राशि निर्धारित की है। साथिया कहां है कि कार्यपालक अभियंता योजनाओं के काम संपादन के लिए निकासी और व्ययन अफसर होंगे। विशिष्ट के अनुरूप और कार्यों की विशेषताओं के अनुसार एकरारनामा की जिम्मेदारी कार्यपालक अभियंता के हाथों होगी।
योजनाओं पर तकनीकी स्वीकृति मिलने के पश्चात ही प्रत्येक वर्ष की संभाव्यता की जांच सक्षम प्राधिकरण करेगी। इसके अलावा कई और आदेश दिया गया है। सीतामढ़ी के विधायक डॉ मिथिलेश कुमार कहते हैं कि पूरे प्रदेश में 34 में से सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के अधीन 5 सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली है। विधायक ने कहा कि सीतामढ़ी को विशेष बनाना मेरी जिम्मेदारी है और यहां के विकास के लिए मैं पूरी तरह संकल्पित हूं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024