बिहार: इस जाति के लोग पास हैं सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी, आकड़ें आने के बाद मचा घमासान, जाने पूरी खबर

Caste Wise Government Jobs In Bihar: कुछ समय पहले बिहार में जातिगत जनगणना कराया गया। जनगणना के बाद बिहार में विभिन्न जातियों की आर्थिक शैक्षणिक स्थिति का आंकड़ा पेश किया गया। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को हंगामा के बीच विधानसभा में एक रिपोर्ट पेश हुआ। इस रिपोर्ट के सामने आते ही यह बात स्पष्ट हो गई कि बिहार में किस जाति के लोग सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी में है.

बिहार में सरकारी नौकरी परिवार की आय का सबसे बड़ा जरिया है। आज भी बिहार में सरकारी नौकरी का क्रेज देखने को मिलता है और लोग बढ़ चढ़कर सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का फॉर्म भरते हैं। रिपोर्ट सामने आते हैं इस बात की जानकारी लगी है कि किस जाति के लोग सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी करते हैं।

ये भी पढ़ें- इस फोन का इस्तेमाल करते हैं Virat Kohli, पहली बार हुआ खुलासा, कीमत भी नहीं है ज्यादा

बता दें कि यादव की आबादी सबसे ज्यादा है और सरकारी नौकरी में इनका संख्या भी सबसे ज्यादा है। यादव के बाद कुर्मी जाति के लोग सरकारी नौकरी में अधिक संख्या में है और उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी है। कुर्मी जाति की संख्या कम है लेकिन प्रतिशत के हिसाब से यह लोग सरकारी नौकरी में अपना स्थान बड़े पैमाने पर बनाए हैं। बिहार में यादव जाति की सरकारी नौकरी में भागीदारी 1.55% है तो वही कर्मी की 3.11% है।

ओबीसी जाति में सरकारी नौकरी:-

यादवः             2,89,538; 1.55 फीसदी
कुशवाहा :        1,12,106; 2.04 फीसदी
कुर्मी :             1,17,171; 3.11 फीसदी
बनिया :           59,286, 1.96 फीसदी
सुरजापुरी मुस्लिम : 15,359, 0.63 फीसदी
भांट :                5114, 4.21 फीसदी
मलिक मुस्लिम :   1 552, 1.39 फीसदी

अत्यंत पिछड़ी जातियों मे सरकारी नौकरी

तेली- 53056 1.44 परसेंट
मल्लाह : 14 हजार 100, 0.41%,
कानू : 34 हजार 404, 1.19 %,
धानुक : 33 हजार 337, 1.19 %,
नोनिया : 14 हजार 226, 0.57 %,
चंद्रवंशी : 31 हजार 200, 1.45 %,
नाई : 28 हजार 756, 1.38 %,
बढ़ई : 20 हजार 279, 1.07 %,
हलवाई : 9 हजार 574, 1.20 %।

सामान्य वर्ग के आंकड़े

भूमिहारः 1 लाख 87 हजार 256, 4.99 %
ब्राह्मणः 1 लाख 72 हजार 259, 3.60 %
राजपूतः 1 लाख 71 हजार 933 है, 3.81 %
कायस्थः 52 हजार 490, 6.68 %

अनुसूचित जाति में सरकारी नौकरी की स्थिति

दुसाध : 99 हजार 230, 1.44 %
चमार : 82 हजार 290, 1.20 %,
मुसहर : 10 हजार 615, 0.26 %
पासी : 25 हजार 754, 2%
धोबी : 34 हजार 372, 3.14 %
डोम : 3 हजार 274, 1.24%,

बात अगर सामान्य वर्ग की सरकारी नौकरी में करें तो इसमें भूमिहारों की संख्या सबसे ज्यादा है। लेकिन आबादी देखते हुए कायस्थ की संख्या ज्यादा मानी जाएगी।

ये भी पढ़ें –  बेहद खूबसूरत है विराट कोहली की बहन भावना का परिवार, भाभी अनुष्का से है खास रिश्ता, देखें तस्वीरें

Manish Kumar