IRCTC लेकर आया Goa का सस्ता टूर पैकेज, जल्दी करें रिजर्वेशन और लूटे गोवा का मजा

IRCTC Goa Tour Package: भारतीय रेलवे गोवा घूमने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। ऐसे में अगर आप भी गोवा घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर जरुर पढ़ ले, क्योंकि इस खबर के साथ आपको गोवा का सफर सस्ता पड़ेगा। बता दे गोवा को दो भागों में बांटा गया है, नॉर्थ और साउथ… यह दोनों ही बेहद खूबसूरत जगह है। यहां पर हर साल लाखों की तादाद में लोग घूमने फिरने आते हैं। दोनों जगह पर घूमने में अच्छा खासी रकम खर्च होती है, लेकिन अब आईआरसीटीसी के जरिए आप बेहद कम पैसों में गोवा की सैर कर सकते हैं। आइए हम आपको भारतीय रेलवे के इस गोवा टूर पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं।

क्या है भारतीय रेलवे का गोवा टूर पैकेज(IRCTC Goa Tour Package)?

  • पैकेज का नाम- GLORIOUS GOA EX MUMBAI
  • पैकेज की अवधि- 4 रात और 5 दिन
  • डेस्टिनेशन कवर्ड- गोवा
  • ट्रैवल मोड- ट्रेन

गोवा टूर पैकेज में भारतीय रेलवे देगा कौन-सी सुविधाएं?

  • भारतीय रेलवे की ओर से गोवा टूर पैकेज में आने-जाने के लिए एक ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
  • गोवा में रुकने के लिए होटल की सुविधा भी दी जाएगी।
  • टूर पैकेज में खाने की सुविधा भी मौजूद है।
  • साथ ही आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी इस पैकेज में दी गई है।

क्या है गोवा के टूर पैकेज की कीमत?

  • बात गोवा के टूर पैकेज की करें तो बता दे कि आपको यह ट्रिप अकेले यात्रा करने पर 21,175 रुपए की पड़ेगी।
  • वहीं दो लोग अगर एक साथ यात्रा करते हैं तो यह पैकेज प्रति व्यक्ति 18,375 रुपए शुल्क पर किया जा सकता है।
  • वही तीन व्यक्तियों के लिए कीमत 17375 रुपए हो जाएगी।
  • बच्चों के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा।
  • बेड के साथ 5 से 11 साल के बच्चे की टिकट 14,775 रुपए की होगी और बिना बेड के यह टिकट 14375 रुपए की होगी।

ट्वीट कर IRCTC ने दी जानकारी

आईआरसीटीसी में गोवा टूर पैकेज की जानकारी साझा करते हुए एक ट्वीट भी किया है, जिसमें भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया है कि अगर आप गोवा के खूबसूरत नजारों क्या दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे करें गोवा टूर पैकेज की बुकिंग?

अगर आप गोवा टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए अपनी बुकिंग करनी होगी। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के जरिए भी अपने टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी सभी जानकारियां आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- किस बैंक मे बदला जाता है कटा-फटा नोट, कितना कटता है इसपर कमीशन; जाने RBI नियम

Kavita Tiwari