6 Upcoming Bikes: जल्द भारत में धमाल मचायेगी ये 6 धांसू बाइक्स, 6 नंबर वाली देख तो चमक उठेंगी आंखे

5 Upcoming Bikes In India: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। खासतौर पर लोग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदना बेहद पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि तमाम वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर ग्राहकों को रिझाने में लगी हुई हैं। वहीं उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग के साथ कई वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर खास तौर पर फोकस कर रही है। बीते कुछ महीनो में कई नए ईवी स्टार्टअप्स ने भी भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। वही आने वाले समय में इनकी संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद भी जताई जा रही है।

4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ ओला करेगा धमाकेदार एट्री

ऑटो इंडस्ट्री में पहले से अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में राज कर रही ओला कंपनी ने भी अब इलेक्ट्रिक बाइक बनाने के कॉन्सेप्ट में दिलचस्पी दिखाई है और कंपनी ने अपनी 4 अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा भी उठा दिया है। ओला इलेक्ट्रिक के अलावा टॉर्क मोटर्स ने भी अपने ईवी सेगमेंट का खुलासा किया है। ऐसे में आइये हम आपको 2024 में लांच होने वाली 5 मोटरसाइकिल्स के बारे में बताते हैं, जिनमें से 4 मोटरसाइकिल तो ओला कंपनी की है। ओला डायमंड, ओला रोडस्टर, ओला क्रूजर और ओला एडवेंचर। कंपनी इन्हें कई अलग-अलग सेगमेंट में लाने की तैयारी कर रही है।

Kratos X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

वही ओला कंपनी के अलावा टॉर्क मोटर्स ने भी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी धांसू बाईक Kratos X (क्रेटोस एक्स) का खुलासा किया था। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कई आरामदायक रीडिंग एक्सपीरियंस शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ लंबी बैटरी रेंज का दावा भी किया गया है। यह मोटरसाइकिल 7-इंच टच स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड नेविगेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश की जाएगी। वहीं सुरक्षा के मामले में इसमें कई खास फीचर आपको मिलेंगे। इस बाइक में 4KWH का बैट्री पैक मिलेगा, जो चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इस बाइक के लॉन्च की उम्मीद इस साल के आखिर तक की जा रही है। सूत्रों की माने तो कंपनी इसे 2 लाख के बजट में लॉन्च कर सकती है।

KM 5000 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

अपकमिंग बाइक की लिस्ट में अगला नाम कबीरा मोबिलिटी द्वारा निर्मित KM 5000 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसने लोगों का बड़ा ध्यान आकर्षित किया है। ये भारतीय बाजार में आने वाली सबसे रोमांचक इलेक्ट्रिक बाइकों में से एक है। बता दे इस साल के आखिर तक इसे लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों की माने तो इस KM 5000 बाइक को रेट्रो बॉबर डिज़ाइन के साथ पेश किया जायेगा।

कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे तेज़ रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी, जिसमें आपकों सिंगल स्विंग आर्म डिज़ाइन मिलेगा। वहीं इसकी टॉप स्पीड 188 किमी/घंटा बताई जा रही है। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि ये सिंगल चार्ज पर लगे बैटरी पैक से 344 किमी की रेंज ऑफर करेगी।

Kavita Tiwari