लॉन्च हुआ होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने Honda EM1e की कीमत से लेकर रेंज और फीचर के बारे में सबकुछ

Honda EM1e Electric Scooter Price, Feature And Mileage: होंडा कंपनी ने इंडोनेशिया में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 e को लांच कर दिया है। होंडा कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई नए फीचर और नई खासियतों से लैस बताया जा रहा है। इंडोनेशिया में Honda EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर अभी तैयार किया जा रहा है। ऐसे में लिए हम आपको होंडा कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 e के बारे में इसकी कीमत से लेकर इसकी खासियत, फीचर और रेंज के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Honda EM1e Electric Scooter की कीमत

सबसे पहले बात Honda EM1 e की कीमत की करें, तो बता दे कि Honda EM1 e की शुरुआती कीमतत 40,000,000 इंडोनेशिशियाई रुपए यानी भारती कैरेंसी के मुताबिक लगभग 2,16,377 रुपये रखी गई है। वहीं अगर आप Honda Mobile Power Pack e के साथ भी इसके साथ खरादी जाता है, तो कीमत 45,000,000 Indonesian rupiah यानी लगभग 2,43,436 रुपये का पड़ेगा। बता दे आज लॉन्च के से अब यह इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा ये स्कूटर जापान और यूरोप में रेंट पर भी उपलब्ध है।

Honda EM1 e का इंजन और रेंज

बता दे Honda EM1 e में आपको 29.4Ah की बैटरी दी गई है, जो 1.7 kW की पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है। इस मोटर के साथ ये सिंगल चार्ज में 41.1 किमी की दूरी तय कर सकता है। Honda EM1 e की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है। मालूम हो कि इस Honda EM1 e इलेक्ट्रिक स्कूटर में की बैटरी को 6 घंटे में फूल चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- KTM की नई बाइक पर दिल हार बैठे बाइक लवर्स, डिजाइन और लुक से पर्दा उठते ही पूछा- कब होगी लॉन्च

साथ ही इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बैक के रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन सस्पेंशन भी ऑफर किया गया है। बात इसके डाइमेंशन की बात करें तो Honda EM1 e की लंबाई 1795 mm, चौड़ाई 680 mm, ऊंचाई 1080 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 135 mm, सीट की ऊंचाई 740 mm और व्हीलबेस 1300 mm है। कुल मिलाकर इस बाइक का वजन 93 किलो है। होंडा में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललाइट, LED हेडलाइट के साथ-साथ यूएसबी टाइप-ए सॉकेट भी दिया गया है।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।