Bapu pariksha parisar patna: बिहार को आज सबसे बड़े परीक्षा केंद्र बापू परीक्षा परिसर की सौगात मिलने वाली है। आज राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस परीक्षा भवन में एक साथ 16000 से ज्यादा परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकते हैं। बता दे यह पहली बार है जब बिहार में इतना बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा परिसर में मैट्रिक इंटर के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी।
राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर 5 एकड़ में फैला हुआ है। साल 2019 में जब परीक्षा भवन के निर्माण का काम शुरू हुआ था। इस दौरान इसमें तीन बड़े टावर बनाने की प्लानिंग की गई थी, जिसके तहत ब्लॉक-ए, ब्लॉक-बी और ब्लॉक-सी को इसमें शामिल किया गया था। ब्लॉक-सी में जमीन को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, जिसके बाद मामला सुनवाई के लिए न्यायालय पहुंचा। यही वजह है कि इसमें फिलहाल दो ब्लॉक बनाए गए हैं। इन दोनों ब्लॉक में 5 मंजिला टावर को खड़ा किया गया है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है परीक्षा भवन(Bapu pariksha parisar patna)
खास बात यह है कि बिहार की राजधानी पटना में बना यह विशालकाय परीक्षा भवन कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें सेंसर लाइट लगाई गई है, जिसके तहत हॉल में एंट्री करने और एग्जिट करने पर लाइट अपने आप ऑन और ऑफ हो जाएगी। जब भी किसी कमरे में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं होगा, तो लाइट अपने आप बंद हो जाएगी। इस नई व्यवस्था के साथ बिजली बर्बाद करने की समस्या से निजात मिलेगी। इन दोनों टावर में सभी तलों पर आने और जाने के लिए एक्सीलेटर भी लगाए गए हैं, जिसकी सुविधा दिव्यांग लोगों के लिये फायदेमंद साबित होगी।
वहीं परीक्षा परिसर के ऊपर के दो तल पर 13,048 ऑफलाइन और 3584 परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। यानी कुल मिलाकर इसमें एक साथ 16,632 स्टूडेंट परीक्षा दे सकते हैं। भविष्य में इसकी क्षमता को 20,000 तक बढ़ाने की प्लानिंग चल रही है। प्रदेश में अभी 9 मंडल में 5-5 हजरा क्षमता वाले क्षेत्रीय कार्यालय से परीक्षा भवन बनाए गए हैं। इसके अलावा पटना के कर्मचारियों के लिए भी यहां पर 12 फ्लैट बनाए गए हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024