Indian Railways VVIP Train Name: रेलवे नेटवर्क के मामले में भारत का नाम चौथे स्थान पर आता है। भारतीय रेलवे के जरिए हर दिन लोग लाखों की तादाद में सफर करते हैं। भारतीय रेलवे में केवल पैसेंजर ही नहीं बल्कि माल वाहक ट्रेनें भी शामिल है, जिनके जरिए सामानों को एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाया जाता है। भारतीय रेलवे देश की अंदरूनी अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान निभाती है। ऐसे में क्या आप भारत की दो VVIP ट्रेनों के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं भारत में ऐसी कौन सी दो VVIP ट्रेन हैं, जिनके आने पर वंदे भारत और सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेन भी उसे रास्ता देने के लिए रुक जाती है।
ये है भारतीय रेलवे की खास ट्रेनें
भारतीय रेलवे में जनरल से लेकर सुपरफास्ट एक्सप्रेस तक कई ट्रेन ऐसी है, जो बेहद खास है। इस लिस्ट में सुपरफास्ट, मेल, इंटरसिटी, एक्सप्रेस, राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस का नाम शामिल है। वही हाल ही में इस लिस्ट में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी नाम जुड़ गया है और जल्द ही भारतीय रेलवे की पटरी पर बुलेट ट्रेन भी दौड़ती नजर आएगी। अब तक वंदे भारत ट्रेन सबसे सुपर फास्ट ट्रेन के तौर पर जाने जाती थी, जिन्हें रास्ता देने के लिए दूसरी ट्रेनों को रोक दिया जाता था।
ये हैं भारतीय रेलवे की 2 वीवीआईपी ट्रेनें
भारतीय रेलवे में अब दो ऐसी ट्रेन है जिन्हें रास्ता देने के लिए वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी एलिट ट्रेनों को भी रोक दिया जाता है। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के बारे में आम लोग को ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन रेलवे से जुड़े लोग इस बारे में जरुर जानते हैं। इन ट्रेनों को VVIP ट्रेनों का दर्जा दिया जाता है।
एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट ट्रेन
भारतीय रेलवे की VVIP ट्रेनों की लिस्ट में पहला नाम एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट ट्रेन (accident relief medical equipment train) है। इस ट्रेन का इस्तेमाल रेल हादसे के दौरान तुरंत राहत और इलाज की सुविधा पहुंचाने के लिए किया जाता है। इस ट्रेन में डॉक्टरों, नर्सों समेत मेडिकल उपकरण मौजूद होते हैं, जिनके जरिए हताहत लोगों की जान बचाने का सामान तत्काल प्रभाव से दुर्घटना वाली जगह पर पहुंचाया जाता है।
राष्ट्रपति की ट्रेन आते ही रुक जाती है सभी ट्रेनें
इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरी VVIP ट्रेन ‘प्रेसिडेंट ट्रेन’ है। इस ट्रेन में देश के राष्ट्रपति एक से दूसरी जगह सफर करते हैं। जब भी यह ट्रेन कहीं से गुजरती है, तो उस रूट की बाकी सभी दूसरे स्टेशंस की ट्रेनों को रोक दिया जाता है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के अपने गृह नगर में इसी ट्रेन के जरिए जाया करते थे। वहीं मौजूदा समय में राष्ट्रपति प्लेन या हेलीकॉप्टर के जरिए सफर करते हैं, इसलिए यह ट्रेन कम ही ट्रैक पर उतारी जाती है।
ये भी पढ़ें- पत्नी की एक सलाह ने बदल दी सुंदर पिचाई की जिंदगी, आज हर दिन 5 करोड़ की कर रहे हैं कमाई; जाने कैसे
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024