पटना में बनेगा 3 फ्लोर का राजेन्द्र नगर मेट्रों स्टेशन, 21 मीटर नीचे से गुजरेंगी पटरी, देखें डिटेल

Patna Metro Project: पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक कॉरिडोर-2 में आने वाला राजेंद्र नगर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पटना जंक्शन की तरह ही 3 फ्लोर में बनाया जाएगा। ये मेट्रो स्टेशन आंशिक रूप से कड़कड़बाग में रोड के नीचे और आंशिक रूप से ही राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग के नीचे स्थित होगा। बता दे पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की कमान दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) संभल रहा है। ऐसे में पटना मेट्रो के अपडेट को साझा करते हुए डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि इसके सबसे निचले फ्लोर पर प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा, जबकि ऊपरी दो फ्लोर पर टिकट काउंटर सहित यात्री सुविधाएं विकसित की जाएगी।

बिना बाहर निकले सीधे पंहुच जायेंगे रेलवे स्टोशन

साथ ही डीएमआरसी के अधिकारियों ने यह भी बताया कि राजेंद्र नगर टर्मिनल परिसर में ही मेट्रो का प्रवेश-निकास होने की वजह से राजधानी संपूर्ण क्रांति सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें पकड़ने आने वाले यात्रियों को मेट्रो के सफ़र से यात्रा करने पर इस रूट पर काफी आसानी होगी। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तर्ज पर राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर निकले बगैर रेल यात्री सीधे अपनी लंबी दूरी वाली ट्रेन को पकड़ सकेंगे।

जमीन के 21 मीटर नीचे होंगी पटरियां

डीएमआरसी के द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन की रेल पटरी को जमीन से लगभग 21 मीटर नीचे रखा गया है। इस मेट्रो स्टेशन की योजना और डिजाइन पूर्वी मध्य रेलवे की ओर से तैयार किया गया है। मेट्रो स्टेशन प्लान राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित पुर्न विकास योजना यानी रेल डेवलपमेंट प्लान को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस बात का खास तौर पर ध्यान रखा गया है कि मेट्रो के साथ ही लंबी दूरी वाली रेल यात्रियों को पटरी पर पहुंचने की सुविधा आसानी से मिल सके। बता दे कि यह स्टेशन कड़कड़बाग, डॉक्टर्स कॉलोनी, कांति फैक्ट्री, रोड कुम्हरार जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों को राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन तक बिना किसी परेशानी के पहुंचने में भी सहायक साबित होगा।

लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए दो एंट्री और एग्जिट गेट

इसके साथ ही डीएमआरसी ने यह भी बताया कि राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के प्रस्ताव में पैदल यात्रियों के आने-जाने और यात्रा के सफर को ध्यान में रखते हुए स्टेशन में दो एंट्री और एग्जिट द्वार बनाए गए हैं, जिनमें से एक एंट्री और एग्जिट गेट रेलवे स्टेशन के अंदर है, जबकि दूसरा रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ कॉमर्स कॉलेज की ओर जाता है। यह एंट्री और एग्जिट गेट पैदल यात्रियों के लिए सड़क पार करने के दौरान भी मददगार साबित होंगे।

Kavita Tiwari