Senior Citizens 9% Return On FD: देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों की तरफ से सीनियर सिटीजंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी साझा की गई है। दरअसल अगस्त में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत की गई है, जिसके तहत कई बैंकों ने अगस्त महीने में ब्याज की दरों में बदलाव किया है। इन दरों के बदलाव के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों को 9% का ब्याज मिलेगा। ऐसे में आइये हम आपको बताएं कि कौन से बैंक ने किस दर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
एक्सिस बैंक एफडी ब्याज दर
सबसे पहले बात एक्सिस बैंक के वरिष्ठ नागरिकों की करते हैं। बता दे की एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मैच्योर होने वाली जमा एफडी पर 3.5% से 8.5% की दर से एफडी ब्याज दर की पेशकश करती है। मालूम हो कि ये दरें 14 अगस्त 2023 से प्रभावी है। सामान्य ग्राहकों को बैंक 3.5% से 7.3% की दर से एफडी पर ब्याज की पेशकश करता है। हालांकि बता दे कि यह ब्याज दरें 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर लागू होगी।
केनरा बैंक की एफडी ब्याज दरें
वहीं केनरा बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 4% से 7.75% की दर से एफडी पर ब्याज दे रहा है। यह दरें 12 अगस्त 2023 से प्रभावित है। इसके अलावा बैंक 444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 5.35 प्रतिशत से लेकर 7.90 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। इसके अलावा बैंक सामान्य नागरिकों को 4 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है।
फेडरल बैंक की एफडी ब्याज दर
अब बात फेडरल बैंक के वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाने वाले एफडी ब्याज दर की करें, तो बता दें कि यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 13 महीने की अवधि वाली एफडी पर 8.7% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं सामान्य नागरिकों को 7.30 प्रतिशत की दर से एफडी ब्याज दरें दी जाती हैं। यह दरें 15 अगस्त 2023 से प्रभावी है।
सूर्योदय एसएफबी बैंक की एफडी ब्याज दरें
इनके अलावा सूर्योदय एसएफबी बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 दिनों तक वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9.10% की दर की ब्याज दरें दे रहा है। वही यह बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को एफडी पर 4% से लेकर 8.7% की दर से ब्याज देता ।है यह दरें 7 अगस्त 2023 से लागू है
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024