Sundar Pichai Success Story: सुंदर पिचाई को बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक आज हर कोई इनका नाम जानता है। सुंदर पिचाई ने अपनी कामयाबी की कहानी अपनी मेहनत के दम पर टेक्नोलॉजी की दुनिया में लिखी है। यही वजह है कि इंडस्ट्री में उनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। सुंदर पिचाई में अपनी इस कामयाबी के सफर में मेहनत के साथ-साथ कुछ लोगों की बात भी सुनी है और इसी का नतीजा है कि आज वह दुनिया में इस ऊंचे मुकाम को छू पाए हैं। सुंदर पिचाई खुद दुनिया के सामने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं। ऐसे में आइए हम आपको उनकी पत्नी अंजलि पिचाई द्वारा दी गई उस खास एडवाइज के बारे में बताते हैं, जिसे फॉलो करने के बाद आज सुंदर पिचाई हर दिन 5 करोड़ कमाते है।
हर दिन 5 करोड़ कमाते है सुंदर पिचाई
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय नाम माना जाता है। सुंदर पिचाई दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी हासिल करने वाले टैक सीईओ में से एक है। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर पिचाई को साल 2022 में 226 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया था। इस हिसाब से सुंदर पिचाई ने भारतीय करेंसी के मुताबिक 18,783,074,700 रुपए यानी करीबन हर दिन 5 करोड रुपए से ज्यादा कमाई थे।
सुंदर पिचाई ने मानी थी पत्नी अंजलि की सलाह
बता दे सुंदर पिचाई के भुगतान का एक बड़ा हिस्सा शेयर में जाता है। सुंदर पिचाई के स्टॉक ऑप्शन की कीमत 1788 करोड़ रुपए है। आईआईटी खड़कपुर में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले सुंदर पिचाई साल 2019 में गूगल के सीईओ बने थे, लेकिन यह बात बेहद कम लोगों को पता है कि सुंदर पिचाई की सफलता में उनकी पत्नी अंजलि पिचाई ने खास भूमिका निभाई थी, जिसकी वजह से आज सुंदर पिचाई इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं।
अंजली पिचाई और सुंदर पिचाई की पहली मुलाकात आईआईटी खड़कपुर में हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और बाद में उन्होंने शादी भी कर ली। दरअसल एक दौर ऐसा आया जब सुंदर पिचाई ने गूगल छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़ने का फैसला किया, लेकिन इस दौरान अंजलि ने उन्हें गूगल में बने रहने की सलाह दी। इसके बाद सुंदर पिचाई ने उनकी बात को मान लिया और आलम यह है कि आज वह दुनिया के सबसे हाईएस्ट सैलरी लेने वाले टैक सीईओ है।
कौन है सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि पिचाई और क्या करती है?
सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजली पिचाई है। अंजलि पिचाई के लिंकडइन अकाउंट के मुताबिक वह इंटुइट आईटी नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर के तौर पर काम करती है। अंजलि राजस्थान के कोटा की रहने वाली है और उन्होंने इंजीनियरिंग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़कपुर से केमिकल की डिग्री हासिल की है। बता दे अंजलि ने साल 1993 में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ली थी। कॉलेज के दौरान ही अंजलि और सुंदर पिचाई ने सगाई कर ली थी। वही इसके बाद सुंदर पिचाई स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए अमेरिका चले गए और अंजलि ने इस दौरान अपनी आगे की पढ़ाई की।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024