बिहार: अगले 48 घंटे इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग का अलर्ट हुआ जारी

Weather Forecast Bihar: बिहार में मानसून की मेहरबानी का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से राज्य के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। 48 घंटे से कई जिलों में बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में बुधवार को भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार में मौसम साफ होने की कोई संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट (Weather Forecast Bihar)

लगातार हो रही बारिश के दौर को देखते हुए मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जताया है कि पूरे उत्तर बिहार में बुधवार को ठनका गिरने की संभावना है। इस दौरान दरभंगा, सहरसा, सुपौल और मधुबनी जिले में भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है। साथ ही इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर पहले ही ऑरेंज जारी कर दिया गया है। वहीं पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर बिहार के अन्य जिलों में बूंदाबांदी के साथ-साथ तापमान में गिरावट आ सकती है। बात राजधानी पटना, गया, भोजपुर सहित पूरे दक्षिण बिहार की करें तो यहां बुधवार और गुरुवार दोनों दिन मौसम साफ रहने और कुछ जगहों पर धूप खिलने के भी आसार जताए गए हैं।

इन जिलों में हो रही है झमाझम बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 48 घंटे से रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, मुंगेर, समस्तीपुर और खगड़िया में कुछ जगहों पर लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में यहां ठनका और मेघगर्जन को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से मौसम का हाल देखते हुए ही घर से बाहर निकालने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें- बिहार: इस साल मैट्रिक परीक्षा देने वालों को BSEB ने दिया झटका, 75% अटेंडेंस किया अनिवार्य, पैरेंट को करने होगे ये काम

इसके अलावा बिहार में 2 दिनों के अंदर पूर्वी चंपारण में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जिले में 172 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं शहर के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। जहां एक ओर जलभराव की स्थिति से लोगों के लिए आवागमन मुश्किल हो गया है, तो वहीं किसानों में खुशी की लहर है।

Kavita Tiwari