cheap and best selling-suv in india भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों एसयूवी कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है। ऐसे में तमाम कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक कार एसयूवी सेगमेंट में उतार रही है। वहीं बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी के बढ़े डिमांड ग्राफ में इन दिनों मीड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई अपनी क्रेटा के साथ ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है, लेकिन ऐसे में मारुति की एक मिनी एसयूवी सेगमेंट की कार ने क्रेटा के बाजार में धीरे-धीरे दीमक लगाना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि इस मिनी एसयूवी में कंपनी 1500 सीसी का इंजन सिर्फ 5 लाख की कीमत में दे रही है, जिसके फीचर भी काफी शानदार है। ऐसे में आइए हम आपको (cheap and best selling-suv) मारुति कंपनी की इस मिनी एसयूवी कार के बारे में डिटेल में बताते हैं।
शानदार है हुंडई की क्रेटा एसयूवी कार
हुंडई क्रेटा को इंडियन ऑटो इंडस्ट्री की सफल कारों में गिना जाता है। इसकी मासिक बिक्री 15000 यूनिट की है। जून 2023 में इसे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के तौर पर तीसरा स्थान मिला था। वहीं मारुति की वैगनआर और शिफ्ट इस लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर थी। वही जून में हुंडई की क्रेटा की 14,447 यूनिट की सेल हुई। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में मौजूद है। इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 10.27 लाख रुपए एक्स शोरूम है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 18.34 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। क्रेटा में दो इंजन ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिसमें पहला 1.5 लिटर नेचुरली एसपीरेटेड पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर डीजल का है।
क्रेटा को टक्कर दे रही है मारुति ब्रेजा (cheap and best selling-suv)
वही बात क्रेटा की टक्कर में मौजूद दूसरी मिनी एसयूवी कार की बात करें तो बता दें कि इस लिस्ट में मारुति कंपनी की धमाकेदार कार मारुति ब्रेजा का नाम शामिल है, जिसे मार्केट में क्रेटा का सबसे मजबूत दावेदार बताया जा रहा है। इसे ग्लोबल एनकैप रेटिंग में 4 स्टार मिले हैं। मारुति ब्रेजा के बाजार में उतरते ही इसने सभी को ना सिर्फ हैरान किया है, बल्कि अपने डिमांड को भी बेहद स्पीड के साथ ऊपर चढ़ा लिया है। बता दे इसकी कीमत क्रेटा की तुलना में लगभग आधी है। साथ ही इसमें आपको 1462 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन भी दिया गया है। वह इसकी माइलेज भी क्रेटा से बेहतर बताई जा रही है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह 1 लीटर पेट्रोल में 20.15 तक चल सकती है।
धमाकेदार है मारुति ब्रेजा कार
बता दे मारुति ब्रेजा लंबाई के मामले में क्रेटा से 305mm यानी करीबन 12 इंच छोटी है, लेकिन आपको इसमें कंफर्ट के मामले में कोई अंतर नजर नहीं आएगा। क्रेटा में 840 एमएम का लेगरूम स्पेस भी दिया गया है, जबकि ब्रेजा में आपको यह स्पेस 790 एमएम का मिलेगा। यानी क्रेटा और ब्रेजा में केवल 50 एमएम का ही अंतर है। चाय के मामले में ब्रेजा और क्रेटा 20 एमएम के हैं। ऐसे में दोनों में कोई अंतर नहीं है।
वहीं बिक्री के मामले में मारुति ब्रेजा की औसत मासिक यूनिट सेल 14,000 यूनिट्स की है। इस साल जनवरी में इसकी 14,359, फरवरी में 15,787, मार्च में 16,287, अप्रैल में 11,836, मई में 13,398 और जून में 10,578 यूनिट्स बिकी है। मार्केट में इसकी सेल का लेवल हमेशा 10,000 के पार ही रहा है। ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह यह क्रेटा के बाजार में धीरे-धीरे सिम लगा रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024