Government Dairy Scheme: भारत में जितना अधिक दूध का उत्पादन हो रहा है, उससे कहीं अधिक उसकी कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। आज के समय में गाय का दूध हो या फिर पैकेट वाला दूध सबका रेट दिन व दिन आसमान छू रहा है, इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने एक दिलचस्प योजना शुरू की है। इस योजना का फायदा उठाने वालों को न सिर्फ डेयरी फार्मिंग की फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि उन्हें प्रतिदिन 350 रूपए दिए जाएंगे। पर इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तें और नियम निर्धारित है, जिसका ध्यान रखना जरूरी है।
इस तरह उठाएं इस योजना का लाभ:
पंजाब सरकार ने शुरू इस योजना को लेकर कहा है कि ट्रेनिंग के दौरान कैंडिडेट्स को दुधारू पशुओं को खरीदने, दूध उत्पादन, नस्ल सुधार, उनके रखरखाव, पशुओं के लिए चारा बनाने, पशुओं को मौसमी बीमारियों से मुक्त करने और पूरे साल हरा चारा उगाने का ट्रेनिंग दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग पूरी तरह मुफ्त होगा, जिसके लिए उन्हें रोजाना 350 रूपए दिए जाएंगे। हालांकि इस स्कीम का फायदा पंजाब में रहने वाले अनुसूचित वर्ग के किसानों को दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन:
इस योजना के तहत 18 से 50 साल की उम्र के कैंडिडेट्स पुरुष और विवाहित महिलाएं ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकती है, जिनका पांचवी उत्तीर्ण होना जरूरी है। यह ट्रेनिंग चतामली, सरदूलगढ़, बीजा, गिल अबुल, संगरूर, फगवाड़ा, वेरका, तरनतारन और खुराना स्थित 9 ट्रेनिंग सेंटरों मिलेगी, जिसकी ट्रेनिंग तीन हिस्सों में होगा।
बता दें कि पहले बैच का प्रशिक्षण जुलाई से 4 अगस्त तक, दूसरे बैच का प्रशिक्षण 25 सितंबर से 6 अक्टूबर, तीसरे बैच का प्रशिक्षण 28 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच होगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स डेयरी विकास विभाग, पंजाब के मोबाइल नंबर 0172-5027285 पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023