नए इंजन के साथ Royal Enfield ने मारी फिर धांसू एंट्री, इसका हर वेरियंट है क्लासिक, जाने कीमत

OBD2 Compliant Royal Enfield Bikes Price, Mileage And Feature Details: दुनिया भर के तमाम देशों में दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इंडिया भी इस डिमांड ग्राफ से अछूता नहीं है। इंडिया में इस साल नए एडिशन नियम भी लागू हुए हैं। ऐसे में ऑटो कंपनियों को कम कार्बन एमिशन पैदा करने वाली गाड़ियां बनानी होंगी। इससे पॉल्यूशन को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी और साथ ही ग्राहकों की डिमांड भी पूरी होगी। ऐसे में विगत दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड नियमों का पालन करते हुए अपने कुछ व्हीकल को अपडेट किया है। कंपनी की ओर से OBD2 और E20 फ्यूल को सपोर्ट करने वाली Classic 350, Himalayan, Continental GT 650 और Interceptor 650 बाइक्स को अपडेट के साथ मार्केट में उतार दिया गया है।

कुछ नई खासियत के साथ आयेंगी Royal Enfield की बाइक

इस नए एपडेट के साथ रॉयल एनफील्ड की नई बाइक्स के फ्यूल टैंक पर ‘upto E20 petrol’ लिखा हुआ स्टिकर आपकों मिलेगा। हालांकि बता दे कि अगर कस्टमर्स चाहें तो इस स्टिकर को हटा भी सकते हैं। बता दे कि कंपनी ने इसके अलावा दूसरा बड़ा और कोई बड़ा अपडेट अपनी नई बाइक में नहीं दिया है। मालूम हो कि इस मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड अपकमिंग राइडर मैनिया की तैयारी कर रही है।

जल्द करें Rider Mania 2023 का प्री-रजिस्ट्रेशन

इसके साथ ही बता दे कि राइडर मैनिया का आयोजन 24 नवंबर से 26 नवंबर, 2023 तक वेगाटोर, गोवा में होने वाला है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओर से इस इवेंट की तैयारिया जोरों-शोरों से की जा रही है। बता दे राइडर मैनिया के लिए कंपनी प्री-रजिस्ट्रेशन कर रही है, जिसके लिए आपकों 2,500 रुपये देने होंगे। ऐसे में इस अमाउंट के साथ आप एक सिंगल पर्सन या ग्रुप के तौर पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मालूम हो कि बीते साल रॉयल एनफील्ड ने 5 एलिमेंट्स के साथ मोटोवर्स पेश किया। साथ ही इसमें मोटो थ्रिल, मोटो रील, मोटो शॉप, मोटो विले और मोटो सोनिक भी शामिल हैं। बता दे कि इसके मोटो थ्रिल, डर्ट ट्रैक, स्लाइड, ट्रॉयल स्कूल और कंपटीशन पर बेस्ड है। ऐसे में मोटो विले कल्चरल मोटरसाइक्लिंग के लिए जबकि कई म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए मोटो सोनिक बताये जा रहे हैं।

Himalayan 450 कब होगी लॉन्च?

इसके साथ ही बता दे कि कंपनी इसी साल हिमालयन 450 से पर्दा उठा सकती है। हालांकि बता दे कि ये हिमालयन का पहले से पावरफुल वर्जन होगा। इसके अलावा कंपनी 450cc में दूसरी बाइक्स भी लॉन्च कर सकती है। बता दे इस बाइक का ये नया इंजन लिक्विड कूल्ड है, जो रॉयल एनफील्ड में पहली बार मिल रहा है। साथ ही इसके ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Kavita Tiwari