Bajaj Chetak EV:बजाज कंपनी का इंडियन मार्केट में हमेशा से दबदबा रहा है। चाहे वह युग स्कूटर का हो या फिर मोटरसाइकिल का। हर समय बजाज ने अपने प्रोडक्ट से ग्राहकों का मन मोह लिया है। अब इलेक्ट्रिक बाइक में भी बजाज अपना पैर पसार रहा है। इसी कड़ी मे बजाज ने एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak EV लॉंच किया है, जोकि काफी शानदार लुक के साथ बेहतर रेंज दे रहा है।
बजाज चेतक EV महज 2.75 घंटे में चार्ज होकर 90 किलोमीटर तक रेंज देता है। कंपनी ने अपने इस धाकड़ स्कूटर में 50.4V/60.4AH बैटरी दिया है। यह धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर 63 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर दौड़ सकता है। कंपनी ने स्कूटर की बैटरी पर 3 साल या 5000 किलोमीटर (जो पहले पूरा हो जाए) की वारंटी भी प्रदान कर रही है।
Bajaj Chetak EV मे 4200 वाट की मोटर दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत1.2 लाख है। इसके टॉप मॉडल का दाम ₹1.6 लाख एक्स शोरूम है। इस स्कूटर को शानदार लुक भी दिया गया है। इसमें हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेट सभी एलईडी दिये गए हैं। इस स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी एक आधारित नोटिफिकेशन, लोकेशन, चार्ज स्टेटस के साथ-साथ डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया हैं।
35 हजार मे घर ले जाएँ Bajaj Chetak EV
बजाज का यह इलैक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X, TVS iQube Electric, Ola S1, Simple One और Hero Vida V1 को टक्कर दे रहा है। अगर आपको Bajaj Chetak EV स्कूटी खरीदनी है तो आप मात्र से 35000 के डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको 9.5 फीसदी की ब्याज दर के साथ 3 साल ₹2976 प्रति माह की किस्त देनी होगी। वहीं अगर आप डाउन पेमेंट में बदलाव करते हैं तो प्रति महीने के किस्त में भी बदलाव हो जाएंगे। लोन की अधिक जानकारी के लिए आप बजाज के नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024