बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन 2649 पदों पर निकालेगा भर्तियां, पदों के लिए मंजूरी मिली

कोरोना संक्रमण के बिच नौकरियों के लिहाज से समय अभी ख़राब चल रहा है। इसी क्रम में नौकरी का इंतजार कर रहे बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (बीएसएससी) युवाओं के लिए बम्पर भर्तियां निकालने जा रही है। बिहार के दर्जनभर विभागों में इंटर स्तरीय यानी 12वीं पास वालों के लिए असिस्टेंट, क्लर्क, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीज़न क्लर्क और असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर राजभाषा के 2600 से अधिक पदों पर नियुक्तियां करेगा।

2649 पदों पर नियुक्ति

बीएसएससी के सेक्रेटरी ओमप्रकाश पाल के मुताबिक द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विभिन्न विभागों के 2649 पदों के लिए मंजूरी मिल चुकी है। इस महीने के अंत तक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

अधिक आवेदन पर होंगी दो परीक्षाएं

BSSC की तरफ से जून अंत तक इन भर्तियों के लिए आवेदन का विज्ञापन जारी किया जायेगा। विज्ञापन आने के बाद उम्मीदवार जुलाई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत अगर 40 हजार से कम आवेदन हुए तो प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर टाइपिंग और स्टेनोग्राफी का टेस्ट होगा। 40 हजार से ज्यादा आवेदन आने पर प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा भी आयोजिग होगी।

इन विभागों के पदों पर निकली भर्तियां:

  • नगर विकास सह आवास विभाग: निम्न वर्गीय लिपिक- 2188 पद
  • स्वास्थ्य विभाग: फाइलेरिया निरीक्षक- 69 पद
  • श्रम संसाधन विभाग: स्टेनोग्राफर- 16 पद, निम्न वर्गीय लिपिक- 54 पद
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग: स्टेनोग्राफर- 12 पद
  • मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग: सहायक राजभाषा अनुदेशक- 1 पद, सहायक अनुदेशक- 7 पद, अनुदेशक- 7 पद, असिस्टेंट टाइपिस्ट- 4 पद
  • अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग: निम्न वर्गीय लिपिक- 69 पद
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग: निम्न वर्गीय लिपिक- 75 पद
  • खान एवं भूतत्व विभाग: निम्न वर्गीय लिपिक- 58 पद
  • परिवहन विभाग: निम्न वर्गीय लिपिक- 89 पद
Manish Kumar

Leave a Comment