बिना टायर, बिना सीट और बिना दरवाजे के सड़क पर सरपट दौड़ती है ये धांसू कार, लुक देख लगेगा जबरदस्त झटका!

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हर दिन बड़े अतरंगी वीडियो वायरल होते हैं। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एक ऐसी अनोखी कार का है जिसमें ना तो टायर लगे हैं, ना ही खिड़की दरवाजा है और ना ही इस कार में कोई सीट नजर आ रही है, लेकिन उसके बावजूद यह कार बड़े आराम से सड़क पर चल रही है। इसे दुनिया की सबसे लोएस्ट हाइट वाली कार के तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

पहली नजर में जब आप इस कार को देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि जैसे इसका आधा हिस्सा जमीन के अंदर धंस गया है। हालांकि जब इसे सड़क पर चलते हुए देखेंगे, तो आपको समझ आएगा कि इसकी हाईट ही इतनी है। सड़क पर चलती हुई यह कार किसी सांप की तरह रेंगती हुई नजर आ रही है।

वर्ल्ड की सबसे लोएस्ट हाइट वाली कार का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो वर्ल्ड की सबसे लोएस्ट हाइट वाली कार का है। इस वीडियो को देंख आप खुद ही अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे, लेकिन जब आप इसे सड़क पर चलते हुए देखेंगे तो आपको यकीन हो जाएगा। बता दें इस वीडियो को ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। उसने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में द लोएस्ट कार इन द वर्ल्ड लिखा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह कार सांप की तरह सड़क पर रेंगती हुई नजर आ रही है। इसमें ना तो टायर है और ना ही कांच के नीचे का हिस्सा नजर आ रहा है। इसके साथ ही इस वीडियो में एक यूट्यूब लिंक भी दिया हुआ है, जिसमें इस कार की मेकिंग को दिखाया गया है। इस कार की मेकिंग को देखकर आप खुद ही हैरान हो जाएंगे और सोचेंगे कि आखिर इस कार में सवारी कौन कर सकता है।

कहां है इस कार के टायर

दरअसल जब आप इस कार की मेकिंग को देखेंगे, तब आपको समझ में आएगा कि इस कार में टायर लगे हुए हैं। वह काफी छोटे हैं और उन्हें कार के अंदरूनी हिस्से में लगाया गया है। बॉडी के कवर के अंदर वह छुपे हुए हैं। यह टायर कार के चारों हिस्सों में लगे हुए हैं। अब आप इसके स्टेरिंग के बारे में सोच रहे हैं, तो बता दे कि इसे कैसे चलाया जाता है।

दरअसल इस कार की छत पर कैमरे लगे हुए हैं, जिसका डिस्प्ले स्मार्टफोन पर नजर आ रहा है। वही कार के अंदर बैठने के लिए एक फ्रेम भी फिक्स किया गया है, जिस पर इसका मेकर छुपकर बैठा हुआ है। वह अपने स्मार्टफोन पर सड़क को देखता है और एक रिमोट की मदद से इस कार को ड्राइव कर रहा है। समझ गए ना आप कि ये एक कार कितनी अनोखी है।

Kavita Tiwari