अगस्त में आयेगी इथेनॉल से चलने वाली कार, खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया खुलासा

Nitin Gadkari On Full Ethanol Powered Car: अगस्त में पूरी तरह से एथेनॉल से चलने वाली गाड़ी सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। इस बात का खुलासा खुद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को किया है। उन्होंने बताया है कि 100 फ़ीसदी इथेनॉल से चलने वाले नए वाहन अगस्त में लॉन्च किए जाएंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि यह देश में पहली ऐसी क्रांति होगी। यह एक क्रांतिकारी पहल है, क्योंकि यह आयात विकल्प लागत प्रभावी प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी होगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे किसानों द्वारा तैयार किया जाता है, क्योंकि अब इथेनॉल गन्ने के रस से बनाया जाता है।

अगस्त में दौड़ेंगी इथेनॉल की कारें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक प्राइवेट न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए इसका खुलासा किया। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि अगस्त से मैं 100 परसेंट इथेनॉल से चलने वाले वाहन लॉन्च करूंगा। बजाज टीवीएस और हीरो ने 100 फ़ीसदी एथेनॉल पर चलने वाली मोटरसाइकिल बनाई है। उन्होंने कहा कि टोयोटा कंपनी की 60 फीसदी पेट्रोल और 40 फ़ीसदी बिजली से चलने वाली कैम्री कार की तरह अब 60 फ़ीसदी इथेनॉल और 40 फ़ीसदी बिजली से चलने वाली गाड़ियां मार्केट में लाई जाएंगी।

60 फ़ीसदी इथेनॉल से और 40 फ़ीसदी बिजली लेंगी ये कारें

बता दे इस दौरान नितिन गडकरी ने टोयोटा कंपनी का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा जैसे टोयोटा कंपनी की कैमरी कार जो 60% पेट्रोल और 40 फ़ीसदी बिजली से चलती है टोयोटा के माध्यम से हम ऐसे ही वाहनों को लॉन्च करेंगे, जो 60 फ़ीसदी इथेनॉल से और 40 फ़ीसदी बिजली पर निर्भर करते हैं।

साथ ही देश में लगातार विकसित हो रही सड़कों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बात की। उन्होंने कहा कि यह है हमारी सरकार को मजबूत दिखाता है। सभी राज्यों से सड़के गुजरती है। एक राज्य में कांग्रेस का शासन हो सकता है, तो दूसरा भाजपा का… इसका मतलब यह नहीं कि मुझे सड़क विकास कार्य बंद कर देना चाहिए। सड़के भारत के लिए है… और मैं सिर्फ बीजेपी का नहीं, बल्कि भारत का मंत्री हूं।

Kavita Tiwari