Weather Report Today: 5 दिनों इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, फटाफट जाने यूपी-दिल्ली संग बिहार का हाल

Weather Forecast Today: देश के तमाम हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही जहां उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लोगों को भारी उमस गर्मी से राहत मिली है, तो वही कुछ जगहों पर पारा अभी भी 40 डिग्री के पार है। वही बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो बता दें कि दिल्ली में इस बार मानसून तय समय से पहले ही पहुंच गया है। आमतौर पर दिल्ली में मानसून की दस्तक 27 जून के बाद होती है, लेकिन इस बार 27 जून से पहले ही मानसून की दस्तक ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। हालांकि अभी भी कुछ राज्य ऐसे बचे हैं जहां मानसून की एंट्री नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों में सक्रिय मानसून के चलते पूर्वी मध्य उत्तर पश्चिम और पश्चिमी भारत के राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मॉनसून पर अपडेट साझा करते हुए भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि साउथ वेस्ट मॉनसून रविवार को मुंबई, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों में आगे बढ़ेगा। वही दौरान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी मानसून की एंट्री होगी। अगले दो दिनों में गुजरात के बाकी सभी हिस्सों में मानसून सक्रिय नजर आएगा। बात राजस्थान, सहित, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर के बच्चे हिस्सों की करें, जहां पर मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है। वहां आने वाले 2 से 4 दिनों में मानसून सक्रिय होगा। इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

5 दिनों तक होगी इन राज्यों में झमाझम बारिश

बात पूर्वोत्तर राज्यों की करें तो मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों के अंदर यहां पर मध्यम बारिश हो सकती है। ओडिशा में 25 जून के बाद मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है। इसके अलावा मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश में 29 जून से मानसून की दस्तक होगी और लोगों को भारी बारिश के साथ गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं पूर्वी भारत के राज्य में अगले 2 दिन के अंदर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इसके साथ ही मौसम विभाग में मध्य भारत के राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में आने वाले 5 दिनों तक विदर्भ बारिश होने की संभावना है। बता दे छत्तीसगढ़ में 26 जून के बाद से लोगों को भारी बारिश के चलते कुछ हद तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

कैसा है बिहार का मौसम?

इसके साथ ही बात बिहार की करें तो बता दें कि बिहार में इन दिनों मौसम अलग ही अवतार में नजर आ रहा है। दस्तक के बावजूद भी मानसून सक्रिय नहीं दिख रहा। राज्य के कई हिस्सों में अभी भी चिलचिलाती धूप के कारण पारा 40 के पार पहुंचा हुआ है। वही पटना मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार का कहना है कि बिहार की तरफ आने वाला मानसून सिस्टम सेंट्रल इंडिया यानी मध्य भारत की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में प्रदेश में मानसून का मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं हुआ है। स्थिति ऐसी है कि लोगों को जून में भी चिलचिलाती गर्मी झेलनी पड़ेगी।

बता दे मानसून की दस्तक के बाद भी बिहार के 37 जिलों में सामान्य स्तर से काफी कम बारिश हो रही है। इस कड़ी में औरंगाबाद, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीवान, सारण, समस्तीपुर का नाम शामिल है, जहां 90 से 100 फ़ीसदी तक कम बारिश हुई है। वही बात 80 से 90 फ़ीसदी तक हुई बारिश की करें तो इस लिस्ट में भोजपुर, मधेपुरा, दरभंगा, गया, अरवल, बक्सर, जमुई, नवादा, रोहतास, नालंदा, मुंगेर और पूर्वी चंपारण का नाम शामिल है। मौसम विभाग के मुताबिक कुल मिलाकर 37 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है।

Kavita Tiwari