मैं हूं EV स्कूटरों का राजा! सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के छक्के छुड़ायेगा ये धांसू स्कूटर, सिर्फ 3 घंटे में हो जाता है फूल चार्ज

Komaki Electric Scooter: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में कई दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी अपनी बाइक और स्कूटर ब्रांड्स के साथ मार्केट में धमाल मचा रहा है। ऐसे में हाल ही में आने वाली कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो कंपनी कम कीमत में बेस्ट ऑप्शन दे रही है, जो मार्केट में आते ही बाकी सबके छक्के छुड़ा देगा। ये बात तो सभी जानते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट के पहले से ओला इलेक्ट्रिक का कब्जा है। ऐसे में कंपनी का दावा है कि ये सभी को पीछे छोड़ देगी। मालूम हो कि ये कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का SE इलेक्ट्रिक स्कूटर्स है, जो अपडेटेड रेंज के साथ पेश होगा।

क्या है Komaki SE की खासियत

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटरों जल्द ही मार्केट में सड़को पर फर्राटा भरता नजर आयेगा। इसमें आपको ईको, स्पोर्ट और स्पोर्ट परफॉर्मेंस वेरिएंट मिल रहे हैं। बता दे कि ये तीनों ही वेरियंट कंपनी की ओर से कई बेस्ट और खास फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किये गए हैं।

Komaki SE की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

इसके साथ ही बात Komaki SE ईको की कीमत की करे तो बता दे कि कंपनी ने इसे 96,968 रुपये की कीमत पर उतारा है। वहीं कोमाकी का SE स्पोर्ट आपकों 1,29,938 रुपये और SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस की कीमत 1,38,427 रुपये एक्स शोरुम रखी है। बता दे कि कंपनी के अनुसार इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपकों लिथियम आयरन फॉस्फेट (LiFePo4) बैटरी ऑफर की गई है। साथ ही इस ईवी स्कूटर में ऑफर की गई बैटरी फायर प्रूफ प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। बता दे कि इसकी ये बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Komaki SE के फीचर्स और रेंज

बता दे कंपनी आपकों Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनों वेरियंट में आपकों एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर दे रही है। साथ ही स्कूटरों में आपकी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए डुअल डिस्क ब्रेक और की-लेस ऑपरेशन भी दिया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में 3000 वाट का मोटर भी दिया गया है।

साथ ही कोमाकी के इस नए SE स्कूटर में आपकों क्रूज कंट्रोल, पार्क असिस्ट, कॉलिंग, एंटी स्किड टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, टीएफटी स्क्रीन और नेविगेशन जैसे कुछ एडवांस फीचर्स भी दिये गए हैं। मालूम हो कि कोमाकी के इन स्कूटरों में आपकों 20-लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज और टॉप स्पीड

बता दे कि इन स्कूटरों में 3 राइड मोड – ईको, स्पोर्ट और टर्बो दिया गया है। बात रेंज की करे तो बता दे कि कोमाकी के SE ईको में आपकों 75-90 किलोमीटर, SE स्पोर्ट में 110-140 किलोमीटर और SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस में 150-180 किलोमीटर की रेंज ऑफर की जाती है।वहीं बात ईको की टॉप स्पीड 55 से 60 kmph के बीच है, वहीं स्पोर्ट और स्पोर्ट परफॉर्मेंस की टॉप स्पीड 75 से 80 kmph के बीच रखी गई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।