बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती यास अब बिहार से तो गुजर चुका है परंतु इसके बाद भी आज भारी मात्रा में बारिश, आंधी और बज्रपात की आशंका जाहिर की गई है। ऐसा वातावरण में व्याप्त नमी के कारण होगा पटना मौसम विभाग केंद्र ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान रहने की नसीहत भी दी है।
पटना मौसम विभाग केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि यह तूफान बिहार से निकल कर पूर्वी उत्तर प्रदेश में घुस गया है जिसके कारण उत्तर प्रदेश से बिहार में नमी आ रही है साथ ही प्रदेश में भी भारी पिछले दिनों भारी वर्षा होने के कारण काफी नमी बनी हुई है जिसके कारण वातावरण में काफी नमी हो गया है।इस वजह से धूप निकलने के बावजूद आसमान मे बादल बने रह सकते हैं इसके साथ-साथ बारिश और आंधी भी आने की संभावना है। इस तरह के वातावरण में वज्रपात भी की भी आशंका काफी होती है इसलिए मौसम विभाग केंद्र ने लोगों को इसे लेकर काफी सावधान रहने को कहा है।
प्री मौनसून का दौर
वहीं मौसम विभाग के द्वारा यह भी कहा गया कि तूफान गुजरने के बाद शनिवार से ही मौसम में काफी सुधार देखने को मिला है। फिर भी अभी फ्री मॉनसून का समय चल रहा है इसलिए आगे भी प्रदेश में बारिश जारी रहेगा और दिन भर में मौसम बार-बार बदलते रहेगा। सुबह-सुबह तो अच्छी धूप निकलेगी लेकिन 12:00 बजे तक अचानक बादल छा जाएंगे लेकिन शाम होते होते फिर आसमान साफ हो जाएगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024