Bajaj Pluser NS200 And NS1600: अगर आप बजाज पल्सर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दें कि यह मौका आपके लिए जबरदस्त है क्योंकि बजाज कंपनी ने अपनी बजाज पल्सर NS के दो वेरिएंट को नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। NS160 और NS200 को ग्रे शेड कलर के साथ मार्केट में हाल ही में कंपनी की ओर से उतारा गया है। इसके हेडलैंप, अंडरबेली काउल, एलॉय व्हील्स, फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन पर ब्लू रंग की छोटी धारियों के साथ नया प्यूटर ग्रे ट्रिम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही बाइक की बॉडी पैनल पर लगे ग्रे शेड के साथ काफी अल्ट्रेक्टिव लुक लग रहा है। बता दे इसमें एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड कलर और पर्ल मेटैलिक व्हाइट कलर पहले से शामिल थे, वहीं अब इसमें कुछ और नये कलर आ गए है।
बात पलस्र की इस नई बाइक की कीमत की करें तो बता दे कि इसके दोनों वेरियंट की कीमत मे काफी अंतर है। बजाज पलस्र का NS160 की शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपए का है, तो वहीं इसका दूसरा वेरियंट NS200 की 1.41 लाख रुपए की कीमत पर मार्केट में उतारा है।
पल्सर NS160 और NS200 के इंजन
वहीं अब बात इसके दोनों वेरियंट के इंजन की करें तो बता दे कि बजाज पल्सर NS160 में आपकों 160.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल रहा है, जो 17bhp की पावर और 14.6nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसके साथ ही इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी कनेक्ट किया गया है। वहीं इसके दूसरे वेरियंट NS200 में आपकों एक 199.5cc मोटर द्वारा संचालित इंजन ऑफर किया गया है, जो 24bhp की पावर और 18.7nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
NS160 और NS200 में किये गए कई बदलाव
मालूम हो कि बजाज कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइक में कई बदलाव किए हैं। इस कड़ी में कंपनी ने बाइक के अपग्रेडेड सस्पेंशन और ABS के अलावा पल्सर NS200 पहले से हल्की हो गई है। वहीं दूसरी ओर अब बाइक का वेट 158 किलो का हो गया है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इनके बारें में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं साझा की है। इसके साथ ही ये भी बता दे कि NS रेंज अब USD फोर्क्स और डुअल-चैनल ABS के साथ मार्केट में आ रही है। साथ ही इसमें आपकों हल्के रिम्स और गियर पोजिशन इंडिकेटर और DTE के साथ एक सेमी डिजिटल कंसोल भी ऑपको ऑफर किये गए है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024