India Longest Double Decker Flyover Built in Bihar: भारत का सबसे लंबा पुल बिहार के छपरा में बनने जा रहा है। जहां एक और यह भारत का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा, तो वही यह ह बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर है। इस डबल डेकर के निर्माण में आसर्वेक्षक भूमि संबंधित समस्या का हल सरकार के निर्देश के आलोक में सारण जिला प्रशासन व भू स्वामियों की आपसी सहमति के आधार पर तय कर लिया गया है। वही सरकार ने डबल डेकर के निर्माण कार्य को लेकर काम की शुरुआत भी कर दी है, जिसके तहत सरकार डबल डेकर निर्माण में उपयोग की जाने वाली भू-स्वामियों की जमीन लीज पर अधिग्रहण करेगी। ऐसे में डबल डेकर के निर्माण में जिस क्षेत्र की भूमि का मामला कोर्ट में होने के कारण बाधित चल रहा था, अब वहां भी काम शुरू हो जाएगा। जानकारों के मुताबिक इन जमीनों के भुगतान की राशि सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी दर से दुगनी कीमत पर की जाएगी।
10 भू-स्वामियों ने जताई आपत्ति
गौरतलब है कि इस डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के मामले में डीएम अमन समीर के साथ भूमि स्वामियों की बैठक के बाद यह फैसला किया गया है कि इसका काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं इस दौरान 10 भू स्वामियों ने प्रशासन के इस फैसले पर आपत्ति जताई है, जिसके चलते इसके कुछ हिस्से का काम प्रभावित है। मालूम हो कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के परियोजना अभियंता तथा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा डबल डेकर के निर्माण के लिए 268 स्वामियों की जमीन चिन्हित की गई है। इन सभी की जमीनों का रकबा लगभग 61 डिसमिल का है। सभी को सहमति पत्र दिए गए हैं। इनमें से 39 स्वामियों ने प्रशासन से सहमति पत्र का प्रोफर्मा मिलने के बाद अपनी सहमति भी दे दी है। वहीं अब तक 10 को स्वामियों द्वारा में विभाग द्वारा कराई गई मापी में अनियमितता की बात बताते हुए आपत्ति भी दर्ज कराई गई है।
विवाद के कारण अटका हुआ है काम
मालूम हो कि डबल डेकर के निर्माण के लिए एक गांधी चौक से लेकर बस स्टैंड तक आने वाले विभिन्न व्यवसायिक मंडियों में भूमि अधिग्रहण के विवाद के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। वहीं इस मामले पर राज्य पुल निर्माण निगम के प्रयोजन अभियंता सुशील कुमार का कहना है कि जून में भूमि अधिग्रहण की समस्या का समाधान करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। विभागीय निर्माण के मामले में डीएम के आदेश पर ही कार्य किया जाएगा, जिससे सलेमपुर मोना चौक, मोना नीम आदि व्यवसायिक मंडियों में डबल डेकर निर्माण के लिए पायलिंग आदि का काम शुरू किया जा सके।
जानकारी के मुताबिक भू स्वामियों एवं जिला प्रशासन की आपसी सहमति के बाद इस पूरी भूमि को लीज पर अधिग्रहित करने के लिए 34 करोड़ 83 लाख का भुगतान किया जाएगा। वह इस मामले पर क्षेत्र के भू-स्वामियों के अवस्थित संरचनाओं का मूल्य भी 3 करोड़ 87 लाख 54000 अनुमानित खर्च माना जा रहा है। ऐसे में आइए छपरा में बनने वाले देश के सबसे बड़े इस डबल डेकर पुल के बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं।
कब और किस बजट के साथ पूरा होगा डबल डेकर फ्लाईओवर का काम
बता दें कि बिहार के छपरा में बनने वाले देश के सबसे बड़े और बिहार के पहले इस डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर की होगी। इसका निर्माण कार्य 7 जून 2018 से शुरू होना था, लेकिन यह जनवरी 2019 में शुरू हुआ। इस डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण पर खर्च होने वाली कुल लागत 370.6 करोड़ की बताई जा रही है। वही कार्य के पूरा होने की संभावित अंतिम तिथि फरवरी 2024 हो सकती है। इसका 50% काम किया जा चुका है। वही विवादित क्षेत्र की लंबाई 900 मीटर की है, जिससे विवाद खत्म होने के बाद युद्ध स्तर पर इसका काम शुरू हो जायेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024