बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात तूफान यास कल बिहार में प्रवेश कर गया था जिसके कारण बिहार में कल से ही जोरदार बारिश और आंधी हो रही है। अभी भी कई इलाकों में बारिश जारी है। पर अभी यास तूफान का खतरा टला नहीं है। अब मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।आपदा प्रबंधन विभाग ने खासकर दक्षिण और पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के बीच ठनका गिरने को लेकर अलर्ट किया है। इसके अलावा मध्य बिहार के कुछ जगह में भी वज्रपात को लेकर अलर्ट किया गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने मुख्य रूप से कटिहार जिले के कदवा, बारसोई, कोरहा, हसनगंज, बरारी, सदर दंडखोरा ,मनसा ही मनिहारी, आजमनगर, अहमदाबाद में वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा भागलपुर के पीरपैंती में भी ठनका गिरने को लेकर चेतावनी दी गई है. इसे लेकर लोगों को अपने घर में ही रहने की बात कही गई है.
वही आज तूफान के असर की बात करें तो बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश के कारण काफी जलजमाव देखने को मिल रहा है. पटना के अलावा भागलपुर, पूर्णिया, गया, बक्सर, शेखपुरा आदि कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिला है. पटना के सड़कों पर काफी जलजमाव हो गया है, कटिहार में भी लगातार दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण कई घरों में पानी भी प्रवेश कर चुका है. नदियों के जलस्तर की बात करें तो अब नदियों के जलस्तर में भी काफी चढ़ाव आ गया है.
अभी दो दिनों तक दिखेगा असर
आगे यश तूफान की असर को लेकर बात करें तो मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि राज्य भर में अभी अगले दो दिनों तक हल्के और मध्यम बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार कहा गया कि बिहार में अब यास तूफान कमजोर पढ़ने लगा है। अब इससे ज्यादा जानमाल की क्षति नहीं होगी परंतु अभी भी लोग अपने घर में रहे। अब यह तूफान धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने के आसार लग रहे हैं। शुक्रवार तक यह तूफान पूर्वी उत्तर प्रदेश में घुस जाएगा परंतु तब तक इस तूफान का असर काफी कमजोर हो जाएगा। अभी बिहार में फिलहाल अगले 2 दिनों तक हल्की बारिश और ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024