सूरज की गर्मी में जलना क्यों जब बाइक की कीमत में मिल रही कार, दूसरे नंबर वाली कार की कीमत बस इतनी

Cheap Second Hand Car In Market: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में तपतपाती धूप में बाइक स्कूटर से कहीं आना-जाना हमेशा आफत ही लगता है, लेकिन अगर हम आपसे कहे कि आप बाइक के ही दाम में कार खरीद सकते हैं तो आप हैरान जरूर हो जाएंगे लेकिन यह सच है। ऐसे में आइए हम आपको ऐसी कुछ सस्ती कारों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप महज बाइक की कीमत पर सिर्फ खरीद ही नहीं सकते बल्कि बाइक के खर्चे पर इसे चला भी सकते हैं और साथ ही चिलचिलाती धूप से भी बच सकते हैं। दरअसल ये बात तो सभी जानते हैं कि एक 100cc की बाइक की कीमत मौजूदा समय में मार्केट में 1,00,000 रुपए ऑन रोड है। वही 150cc की बाइक 1.5 लाख के बजट में आती है और 350cc की बाइक 2.20 लाख के बजट में मार्केट में मिलती है।

Maruti Suzuki Alto

कम कीमत की बेस्ट कारों में सबसे पहली कार मारुति ऑल्टो की सेकेंड हैंड कार है। खास बात ये है कि आज भी मार्केट में ऑल्टो की डिमांड काफी ज्यादा है। मारुती ऑल्टो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी मेंटेनेंस भी काफी कम है और इसे चलाने में भी कम खर्च आता है। साथ ही बता दे कि ऑल्टो शहर और हाईवे में आसानी से 16-20 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे चलाने का खर्च एक बाइक के बराबर है। ऐसे में आप बाइक के खर्चे में धूप से बचकर कार में सफर कर सकते हैं। मालूम हो कि मारुति ऑल्टो 800 और के10 दोनों का सेकेंड हैंड ऑप्शन मार्केट में कम कीमत पर आसानी से मिल जायेगा। उदाहरण के तौर पर बता दे कि लगभग 5-8 साल पुरानी ऑल्टो आपको 1.5 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के बीच मिल जाएगी।

Renault Kwid

वहीं इस लिस्ट में शामिल दूसरी कार रेनो क्विड की सेकेंड हैंड कार है, जो आपकों आसानी से मार्केट में अच्छी डिमांड के साथ मिल जायेगी। बता दे इस कार में आपको डुअल एयरबैग और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल रहे हैं। बता दे कि Renault Kwid का पुराना मॉडल आपको सिर्फ 1.5 -1.8 लाख रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।

Hyundai i10

इस लिस्ट में शामिल तीसरी कार हुंडई की पुराने आई10 है। बता दे कि कंपनी ने इस मॉडल को काफी पहले गी बंद कर दिया है। हालांकि, यह कार सेकेंड हैंड मार्केट में आज भी आपको आसानी से मिल जाएगी। बता दे कि हुंडई के ये आई10 एक लो मेंटेनेंस कार है। इसके साथ ही ये कार आपकों कई बेहतरीन फीचर और माइलेज भी ऑफर करती है। बात इसकी कीमत की करे तो बता दे कि Hyundai i10 की सैकेंड हैड कार आपको आसानी से 2- 2.5 लाख रुपये में मिल सकती है।

Kavita Tiwari