आ रहा है Mahindra का Electric Scooter, लॉन्च के साथ ही छुड़ा देगा सबके छक्के, जाने कीमत

Mahindra Electric Scooter: दुनिया भर के तमाम देशों में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। भारत भी इस डिमांड ड्राफ्ट से बाहर नहीं है। भारत के हर कोने में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा हो रही है। ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार रही है। मौजूदा समय में भारत में Ola से लेकर Ather जैसे ब्रांड तक के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल स्कूटर का निर्माण करने वाली कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कूदने की तैयारी कर रही है, क्योंकि सभी को पता है कि आने वाला जमाना इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही है। वहीं इस सेगमेंट में अब महिंद्रा कंपनी भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है।

आ रहा है महिंद्रा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा कंपनी जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतारने वाली है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी ने Peugeot Kisbee को जल्द लाने का दावा किया है। इसके साथ ही बता दे कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर Kisbee पहले से बिक्री के लिए मौजूद है, लेकिन इसे भारत में महिंद्रा कंपनी द्वारा लांच किया जाएगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट भी किया गया है।

Peugeot Kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज

जल्द मार्केट में धमाल मचाने आ रहे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Peugeot Kisbee की रेज की बात करे तो बता दे कि ये एक ग्लोबल मॉडल है,, जिसमें 1.6 kWh 48V लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। ये 42km की रेंज और 45kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम बताया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें एक रिमूवेबल बैटरी भी दी गई है।हाल ही में महिन्द्रा के इस मॉडल को भारत में टेस्ट के दौरान देखा गया है। ऐसे में माना जा रहा है ये जल्द आ सकता है। इसमें ज्याद पावर के साथ ज्यादा रेज भी दी जा रही है।

Peugeot Kisbee ईवी के फीचर

बात Peugeot Kisbee के फीचर्स की करें तो मालूम हो कि इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर्स दिये जा रहे हैं। बता दे ये स्कूटर ट्यूबलर स्टील चेसिस के साथ आता है, जिसमें बेहतर ग्रिप के साथ-साथ आपकों टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर का भी ऑफर की गई है। साथ ही इस स्कूटर में आपकों 14 इंच के व्हील्स भी मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है फिलहाल इसकी कीमत को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।