CM नीतीश ने गेहूं बेचने वाले किसान को दिया बड़ी राहत, अब 15 जून तक गेहूं बेच सकेंगे किसान

मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में गेहूं की खरीद को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया। बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गेहूं की खरीद की सीमा को बढ़ाया जाए। जिससे अब बिहार में गेहूं की खरीदी 15 जून तक की जा सकेगी। इस बैठक के दौरान सहकारिता विभाग के सचिव वंदना प्रियसी ने गेहूं के अधिप्राप्ति को लेकर एक प्रस्तुतीकरण पेश किया। इन्होंने प्रदेश के जिला वाइज गेहूं की अधिप्राप्ति स्थिति, मई माह में अधिप्राप्ति स्थिति, सप्ताहिक स्थिति, गेहूं बेचने वाले किसानों के कुल संख्या तथा पेमेंट की स्थिति को लेकर भी सभी जानकारियां इस प्रस्तुतीकरण में दिया।

15 जून तक गेहूं की खरीदी

उन्होंने बताया कि प्रोक्योरमेंट पोटेबिलिटी सिस्टम के जरिए बिहार में गेहूं की खरीदी की जा रही है। अभी बिहार में इसका लाभ बिहार के 6 जिले के किसान ही ले रहे हैं। इस बार किसान सलाहकार के माध्यम से गेहूं बेचने वाले किसानों का सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है।

वहीं मुख्यमंत्री में जी ने बैठक में कहा कि इस वर्ष गेहूं का अच्छा उत्पादन हुआ है, इसलिए जितना हो सके अधिक से अधिक किसानों से गेहूं की अधिप्राप्ति की जाए, साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि गहूँ खरीदी में थोड़ी भी दिक्कत ना हो। इसमें कृषि विभाग का भी सहयोग ले। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार पैक्स तथा व्यापार मंडल की संख्या भी बढ़ाया जाए।उन्होंने आगे कहा कि गोदाम की उपलब्धता तथा कस्टम राइस मिल एवं अधिप्राप्ति गेहूं की आपूर्ति को और तेज किया जाए। राज्य खाद्य निगम के गोदामों में गेहूं आपूर्ति की सुविधा समय की जाए।

मई माह का राशन मुफ्त में उपलब्ध

गौर मतलब है कि इस बार राज्य सरकार के द्वारा बिहार के सभी राशन कार्ड धारियों को मई माह का राशन मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पर नीतीश जी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी को इसका लाभ मिल रहा है। गेहूं की अधिप्राप्ति की समय सीमा 15 जून 2021 तक किया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान अपना गेहूं बेच सकें और उनका इसका लाभ अच्छी तरह से मिल सके।

इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार चंचल कुमार भी उपस्थित रहे। वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद तथा रेनू देवी तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह के अलावे मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण भी मौजूद रहे।

Manish Kumar

Leave a Comment