काफी दिलचस्प है पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीता की लव स्टोरी, दोस्त की बहन को ही दिल दे बैठे थे

देखा जाए तो जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव का पूरा जीवन किसी फिल्म की तरह दिखता है। पप्पू यादव की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। कभी पप्पू यादव अपने बुरे छवि के लिए प्रसिद्ध थे परंतु धीरे-धीरे उन्होंने राजनीति में अपना कैरियर बना लिया। इतना ही नहीं उन्होने आजकल लोगों की भलाई कर उनके लिए दिल में एक सकारात्मक बनाई है। चाहे वो बाढ़ का समय हो गया फिर लॉकडाउन में लोगों का हाल बुरा हो पप्पू यादव हमेशा ही लोगों की मदद करते लिखे हैं। बाढ़ के दिनों में पप्पू यादव खुद ट्रैक्टर की टोली पर सवार होकर लोगों की मदद पहुंचाए थे।

पहली नजर मे हुआ प्यार

पर आज हम पप्पू यादव की पर्सनल लाइफ की बात करते हैं। पप्पू यादव ने अपनी पत्नी रंजीता से लव मैरिज किया है। उनकी लव मैरिज भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पप्पू यादव अपने दोस्त की बहन पर ही फिदा हो गए थे। इनके प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई थी जब पप्पू यादव जेल में थे। जब उन्होंने पहली बार अपने दोस्त की बहन का फोटो देखे थे तो देखते हैं वह अपने दोस्त की बहन पर फिदा हो गए थे।

इस दोस्त की बहन कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी रंजीता ही थी। परंतु दोस्त की बहन से उनकी पत्नी रंजीता बनने का यह सफर बिल्कुल ही आसान नहीं रहा। इसके लिए पप्पू यादव को काफी पापड़ बेलने पड़े। इनके प्यार के कठिनाइयों का एहसास आप ऐसे लगा सकते हैं कि पप्पू यादव ने अपनी पत्नी रंजीता के लिए अपनी जान देने तक की कोशिश की थी।

शुरू-शुरू में पप्पू यादव का प्यार बिल्कुल ही एक तरफा था। जेल से बाहर आने के बाद पप्पू यादव ने रंजीता को इंप्रेस करने के लिए काफी प्रयास किए। काफी लंबे समय तक प्रयास करने के बावजूद भी रंजीता के दिल में वो अपना जगह नहीं बना पाए। अपने एक तरफा प्यार में पप्पू यादव इतने बाबला हो गए थे कि उन्होंने एक बार अपनी जान देने की भी कोशिश की। पप्पू यादव के इस कदम के बाद ही रंजीता के दिल में भी पप्पू यादव के लिए प्यार आ गया।

ऐसे हुआ सब कुछ

दरअसल यह सब वाकया तब हुआ जब पप्पू ज्यादा पटना के बाकीपुर जेल में बंद थे, यहां जेल अधीक्षक के आवास से लगे ग्राउंड में लड़के क्रिकेट खेला करते थे। पप्पू यादव क्रिकेट खेलते उन लड़को देखा करते थे। उन लड़को में से ही एक रंजीता का छोटा भाई विक्की था जिससे पप्पू यादव की दोस्ती थी। एकदिन विकी ने अपनी फैमिली एल्बम पप्पू यादव को दिखाया तो पप्पू यादव की नजर विक्की की बहन रंजीता पर टेनिस खेलते हुए एक तस्वीर पर गई। इसे देखकर ही पप्पू यादव रंजिता पर फिदा हो गए ।

जेल से निकलने के बाद पप्पू यादव हमेशा किसी ना किसी बहाने से रंजिता से मिलने की कोशिश करने लगे। पप्पू यादव वहां भी जाते थे जहां रंजीता टेनिस खेला करटी थी। हालांकि रंजीता को यह सब बिल्कुल ही पसंद नहीं था और हमेशा पप्पू यादव को इग्नोर ही करते रहती थी। एक दिन रंजीता ने पप्पू यादव से साफ कर दिया कि वह एक सिख है और किसी हिंदू से शादी नहीं कर सकती।

यह बात पप्पू यादव को काफी दिल पर लगी और उन्होंने नींद की गोलियां खा ली, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह सही सलामत हो गए। परंतु इस घटना के बाद रंजीता के दिल में पप्पू यादव के लिए प्यार आ गया। परंतु उनकी मुश्किलें यहीं पर खत्म नहीं हुई दोनों की राजी होने के बाद इनके परिवार वाले बंदीसे लगाने लगे।

गुरुद्वारे मे हुई शादी

अपने एक इंटरव्यू में पप्पू यादव ने बताया कि हमारे परिवार वाले तो शादी के पक्ष में थे परंतु रंजीता के परिवार इस शादी के बिल्कुल ही खिलाफ थे परंतु धीरे-धीरे एक कांग्रेसी नेता एसएस आहलूवालिया ने रंजिता के परिवार वालों को राजी करवा लिया। फिर दोनों ने एक पूर्णिया गुरुद्वारा में धूमधाम से शादी कर लिया।

ऐसा है पप्पू यादव का परिवार

बता दें कि पप्पू यादव के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी छोटी बहन भी है जो कि एक डॉक्टर है। उनके बहनोई फर्रुखाबाद के मेडिकल कॉलेज मैं डॉक्टर हैं, अभी पप्पू यादव का एक बेटा और एक बेटी है। उनके बेटे सार्थक रंजन क्रिकेट खेलते हैं वही बेटी दिल्ली मे पढ़ाई कर रही है ।

Manish Kumar

Leave a Comment