लगातार बढ़ रही रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की कीमत, जल्दी करें बुक वर्ना हो जाएगा घाटा

Royal Enfield Super Meteor 650 Bike: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों रॉयल एनफील्ड बाइक की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। आज का यूथ रॉयल एनफील्ड के लुक, स्टाइल, माइलेज और फीचर सभी को पसंद कर रहा है। आलम यह है कि रॉयल एनफील्ड इंडियन मार्केट में धमाल मचा रही है। हर युवा की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड ही है। ऐसे में अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दे कि इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेर 650cc की कीमत अब बढ़ गई है। ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। ऐसे में इसकी कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है और किस वेरियंट पर बढ़ाती हुई है… आइए हम आपको उसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

बढ़ गई रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेर 650cc की कीमत

रॉयल एनफील्ड की 650cc सेगमेंट की इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में इसकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने रॉयल एनफील्ड सुपर मेटोर 650 (Super Meteor 650) की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने सुपर मेटोर 650 (Super Meteor 650) के तीनों वैरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप बाइक खरीदने जा रहे हैं, तो यहां इसकी लेटेस्ट कीमत जरूर देख लें।

Royal Enfield

मालूम हो कि कंपनी ने रॉयल एनफील्ड की सबसे जबरदस्त बाइक सुपर मेटोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया था। वहीं इसकी हाइएस्ट डिमांड को देखते हुे कंपनी ने चुपके से इसकी कीमत को बढ़ा दिया है। बता दे कंपनी ने इसके तीनों वैरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया है।

  • रॉयल एनफील्ड के बाइक की कीमत की बात करें तो इसके सबसे किफायती एस्ट्रल वैरिएंट की कीमत अब 3.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
  • इसके अलावा इसके मिड-स्पेक इंटरस्टेलर वैरिएंट की कीमत अब 3.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
  • और इसके तीसरे वेरियंट की यानी टॉप रेंज-टॉपिंग सेलेस्टिय की कीमत अब 3.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

सुपर मेटोर 650 के कलर ऑप्शन

बात सुपर मेटोर 650 के कलर ऑप्शन की करे तो बता दे कि इसका एंट्री-लेवल एस्ट्रल तीन सिंगल-टोन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में मार्केट में मौजूद है। वहीं इसके मिड-टियर इंटरस्टेलर में दो ग्रे और ग्रीन डुअल-टोन पेंट कलर ऑप्शन आपकों मिल रहे हैं।

Royal Enfield

सुपर मेटोर 650 का इंजन कैसा है

रॉयल एनफील्ड की सुपर मेटोर 650 की खासियत की बात करें तो बता दे कि इसमें एक एयर/ऑयल-कूल्ड 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है, जो 47hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बात इसके वजन की करे तो बता दे कि ये कल 241 किलोग्राम की है। ऐसे में ये इस सेगमेंट की अब तक सबसे भारी बाइक है। इसके अलावा ये ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ आने वाला एकमात्र मानक भी है।

Kavita Tiwari