आ गई Hyundai Micro SUV कार Hyundai Exter, सिर्फ 11 हजार में करे बुकिंग, जाने इसके खास फीचर

Hyundai Exter Mileage And Price Details: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों माइक्रो एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे जहां एक ओर टाटा मोटर्स को इस बढ़ती डिमांड का फायदा मिल रहा है, जिसके चलते टाटा पंच (Tata Punch) इस समय सबसे ज्यादा बिक रही है। ऐसे में बाकी कंपनियां भी इस सेगमेंट में एंट्री करने की होड़ में लगी हुई है। इस लिस्ट में शामिल होने के लिए दक्षिण कोरिया की कार निर्माता हुंडई जल्द ही अपनी एक माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे Hyundai Exter का नाम दिया है।

ये भी पढ़ें- देश में बंद हो जाएंगी डीजल से चलने वाली कारें? जल्द सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, जाने डिटेल

बता दे कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी की बुकिंग भी ऑटो इंडस्ट्री में शुरु कर दी है। कंपनी ने इस कार को 7 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इस लिस्ट में EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O), और SX(O) कनेक्ट वेरियंट लिस्टेड हैं। अगर आप इन्हें बुक करना चाहते है, तो बता दे कि इन्हें आप किसी भी Hyundai डीलरशिप पर सिर्फ 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Hyundai Exter

कैसा होगा Hyundai Exter का इंजन और फीचर

बात हुंडई एक्स्टर (Hyundai Exter) कार के इंजन की करें तो बता दे इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और इसके साथ सीएनजी का ऑप्शन दिया जाएगा। बता दे इसके पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑटोमैटिक के विकल्प भी आपकों मिल रहे हैं। हालाकि इसके CNG वेरियंट में केवल मैनुअल उपलब्ध होगा। बात इस इंजन के पावर और टॉर्क आउटपुट की करें तो बता दे इस लेकर इब तक कोी जानकारी सामने नहीं आई है।

Hyundai Exter का लुक और डिजाइन

इसके साथ ही बात Hyundai Exter के लुक और डिजाइन की करें तो बता दे कि इसमें पैरामेट्रिक फ्रंट ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और H-शेप वाले एलईडी डीआरएल दिए जाएंगे। साथ ही इस कार में आपकों बड़ी स्किड प्लेट और Exter की बैंजिंग भी फ्रंट में दी गई है। इसके लुक का ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें साइड में डायमंट कट अलॉय व्हील, ब्लैक कलर के व्हील आर्च, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन और ब्रिज टाइप रूफ रेल्स भी आपके दिये गए हैं।

ये भी पढ़ें- जमीन पर नहीं हवा में उड़ेगी ये इलेक्ट्रिक कार! जानें कीमत और फीचर्स से लेकर सबकुछ

Hyundai Exter

कब लॉन्च होगी Hyundai Exter

Hyundai Exter के लॉन्च की बात करे तो बता दे ये इसी साल जून से अगस्त के बीच कभी भी लॉन्च हो सकती है।कंपनी ने इसे ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफॉर्म पर बेस्ट बनाया है। मालूम हो कि ये कार इंडिया में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉर्ट की जा चुकी है। ऐसे में इसके लॉन्च को लेकर कंपनी का दावा है कि यह SUV स्मार्ट मोबिलिटी का एक्सपीरियंस कराएगी।

Kavita Tiwari