Bihar corona update: बिहार में लॉकडाउन का दिख रहा असर, एक्टिव मरीजों की संख्या में देखी जा रही कमी…..

बिहार में लॉकडाउन के बाद राहत की खबर आयी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी गयी है। राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि कल की तुलना में मंगलवार को फिर आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला और पिछले 24 घंटे में राज्य में 10920 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। राज्य में अब भी एक्टिव मरीज की संख्या 102099 है।

ख़बरों के अनुसार सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज पटना में मिले हैं जहां एक साथ 1702 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि बेगूसराय में 511,पूर्वी चम्पारण में 442, पूर्णिया में 579, समस्तीपुर में 782, मुजफ्फरपुर में 452, मधुबनी में 435, वैशाली में 493, औरंगाबाद में 430, गया में 405, कटिहार में 338, सारण में 355, गोपालगंज में 317 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। हालांकि रोजाना मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है।

राज्य में 24 घन्टे में कुल 72 लोगों ने अपनी जान गवां दी है जिसमें पटना के एम्स में 11, पीएमसीएच में चार और आईजीआईएमएस में पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। अच्छी बात ये है कि राज्य में तेजी से रिकवरी दर में इजाफा हो रहा है और रिकवरी दर बढ़कर 82.77 पर पहुंच गया है। वहीं पटना में भी एक्टिव केस की संख्या में गिरावट हुई है और पटना में वर्तमान में 20036 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment