Pension Update Latest News: पेंशन धारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है दरअसल अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो पेंशन को लेकर आया यह बड़ा अपडेट आपके भी काम का है। इस नए अपडेट के मुताबिक अब सरकारी कर्मचारियों की पेंशन पहले से ज्यादा हो जाएगी। सरकार ने पेंशन की लिमिट को बढ़ा कर लगभग दोगुना कर दिया है। फिलहाल इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सरकार इस फैसले के बाद आपकी सैलरी चाहे कितनी भी कम हो, लेकिन आप की पेंशन का कैलकुलेशन 15,000 रुपए पर ही सेट हो जाएगा।
2 गुना हो जाएगी पेंशन
सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO की इस वेतन सीमा को खत्म करने के मामले पर सुनवाई चल रही है। इसके साथ ही ईपीएफओ में पेंशन का कैलकुलेशन पिछले वेतन यानी उच्च वेतन वर्ग पर भी किया जा सकता है। ईपीएफओ के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन में दोगुना से भी ज्यादा इजाफा हो सकता है। वहीं इस फैसले से जहां कर्मचारियों को भारी फायदा मिलेगा, तो वही 15000 की सीमा भी खत्म हो जाएगी।
गौरतलब है कि बीते साल 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने भारत संघ और ईपीएफओ द्वारा दायर की गई इस याचिका पर सुनवाई की थी। इस दौरान एक बैच ने सुनवाई को स्थगित कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि कर्मचारियों की पेंशन को सीमित नहीं किया जा सकता है। वहीं अब इस मामले में सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
मौजूदा समय में कितनी मिलती है पेंशन
यह बात तो सभी जानते हैं कि नौकरी करने वाले लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य होते हैं। इन लोगों को ईपीएस का सदस्य भी कहा जाता है। इन सभी कर्मचारियों की सैलरी का 12 फ़ीसदी हिस्सा काटकर ईपीएफ में जाता है। इसके साथ ही कर्मचारियों को कंपनी की ओर से जितनी राशि दी जाती है उसका करीबन 8.33 फ़ीसदी भुगतान कर्मचारी पेंशन योजना की ओर से भी किया जाता है। मौजूदा समय में इस पर अधिकतम पेंशन योग्य सैलरी की बात करें तो वह 15000 रुपए निर्धारित की गई है।
58 साल की उम्र के बाद मिलती है पेंशन
बता दे कि अगर कोई भी कर्मचारी 58 साल के बाद रिटायर होता है, तो वह इस पेंशन का फायदा उठा सकता है। इसके लिए कर्मचारियों को कम से कम 10 साल तक काम करना अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है। इसके साथ ही यह भी जान लें कि ईपीएफ में योगदान करने वाले कर्मचारी भी ईपीएस पेंशन के लिए योग्य माने जाते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024