Patna Emergency Call Box: बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दे अब पटना वासियों के लिए पुलिस से संपर्क करने के लिए भटकने की जरूरत नहीं है, अब वह एमरजैंसी कॉल बॉक्स का इस्तेमाल कर तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। खास बात यह है कि पटना की सड़कों पर होने वाली घटनाओं की जानकारी भी अब मिनटों में पुलिस स्टेशन तक पहुंचाई जा सकती है। पटना में कुल 50 प्रमुख जगहों पर यह इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं, जिसका इस्तेमाल कर लोग आपातकालीन स्थिति में तुरंत पुलिस प्रशासन से मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं।
पटना में 50 जगहों पर लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्स
बिहार की राजधानी पटना में कुल 50 जगहों पर यह इमरजेंसी बॉक्स लगाए गए हैं। बता दें इन्हें खंभों पर लगाया गया है और यह एक आयातकार बॉक्स है, जिन पर एक बटन दबाने से आप सीधे पुलिस प्रशासन से मदद मांग सकते हैं। इस बटन पर बड़े-बड़े शब्दों में हेल्प लिखा हुआ है। इसे दबाते ही पुलिस कंट्रोल रूम के पास आपकी सहायता की रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी। बता इन खंभे पर 5 कैमरे को लगाया गया है, जिससे आसानी से आसपास के इलाकों पर नजर भी रखी जा सकती है। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी लगाया गया है, जिसके तहत हाई पावर लाउडस्पीकर सिस्टम भी अटैच किया गया है।
कहां लगाए गए हैं यह इमरजेंसी कॉल बॉक्स
बात इन हेल्प बॉक्स की लोकेशन की करें, तो बता दे कि राजधानी पटना के जेपी गोलंबर, कॉलोनी हॉस्पिटल, जगदेवपथ मोड़, गांधी मैदान गेट नंबर 10, आकाशवाणी कॉर्नर, करगिल चौक, रेलवे डाकबंगला चौराहा, श्यामनंदन तिराहा, राजधानी वाटिका, पटेल गोलंबर, एएन कॉलेज, गायत्री मंदिर कंकड़बाग, वाल्मीकि मोड़, एयरपोर्ट गेट नंबर-2, बुद्धा पार्क मोड़ ,जीपीओ गोलंबर, जमाल रोड, बेउर मोड़, खेतान मार्केट, लंगरटोली, दिनकर चौराहा, बाकरगंज तिराहा, शेखपुरा मोड़, गौरैया मठ और लाल मंदिर अनीसाबाद है।
इसके अलावा पटना साहिब स्टेशन, मिलर स्कूल, आईटीआई दीघा घाट, काली मंदिर, कुम्हार, दीघा आशियाना मोड़, चिल्ड्रेन पार्क, कुर्जी मोड़, भट्टाचार्य चौक, धनुकी मोड़, एग्जीबिशन रोड, कोतवाली थाना, अटल पथ, पुलिस लाइन, संतुष्टि गली मोड़, बोल्टास मोड़, अटल पथ गोलंबर, टोली मोड़, भूतनाथ महावीर मंदिर और हाई कोर्ट मोड़ शामिल है .