Tata Nano Solar Car: भारतीयों के जुगाड़ के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होते हैं। यही वजह है कि कहा जाता है कि भारतीयों को जुगाड़ के मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता। हाल फिलहाल इसी टाइटल के साथ बंगाल के एक शख्स की चर्चा पूरे हिंदुस्तान में हो रही है, जिसने लगातार बढ़ते पेट्रोल के दाम से परेशान होकर अपनी टाटा नैनो कार को सोलर पावर कार में बदल दिया है। अब यह कार पूरी तरह से पेट्रोल लैस कार है। इस शख्स की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक इस समय हर कोई कर रहा है और साथ ही इनके जुगाड़ू इनोवेटिव आइडिया की भी तारीफ कर रहा है।
टाटा नैनो बनीं सोलर पावर कार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह शख्स पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का रहने वाला है, जिसका नाम मनोजित मंडल है। ये पेशे से एक व्यापारी है और अपने पेट्रोल वाली टाटा नैनो कार को इसने सोलर कार में बदल दिया है। इतना ही नहीं अब इन महाशय की ये कार बिना इंजन के भी सड़क पर सरपट दौड़ सकती है।
₹35 में 100 किलोमीटर की देती है माइलेज
इस शख्स का नाम मनोजित मंडल है, जिसने अपनी पेट्रोल टाटा नैनो कार को सोलर कार में बदल दिया है। यह कार अपने बदले रुप के साथ बेहद कम खर्च पर चलती है। मनोजित मंडल के मुताबिक उनकी यह कार 30 से 35 रुपए में 100 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है। मनोजित मंडल ने अपनी इस कार पर ‘नो पेट्रोल, सोलर कार… द कार ऑफ फ्यूचर’ लिखवा रखा है। यही वजह है कि जब वह अपनी इस कार को लेकर सड़क पर निकलते हैं, तो हर कोई उनकी इस कार को निहारने लगता है।
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने मनोजित मंडल को यह इनोवेटिव काम करने पर मजबूर कर दिया। मनोजित मंडल की यह टाटा नैनो कार बिना इंजन, बिना शोर और बिना लंबे पेट्रोल बिल के सड़क पर सरपट दौड़ती है। इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसका गियर सिस्टम भी काफी जबरदस्त है, जो बिना शोर किए 80Kmph की रफ्तार देने में सक्षम है।