Bhojpuri Double Meaning Songs: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्माए जाने वाले लगभग ज्यादातर गाने डबल मीनिंग पर बने होते हैं, जिन पर अब बिहार सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। इतना ही नहीं सरकार ने इंडस्ट्री में लंबे समय से फिल्माए जा रहे जातिसूचक और अश्लील भोजपुरी डबल मीनिंग गानों को बैन करने का मन बना लिया है, लेकिन अभी तक इसे लेकर सरकार की ओर से कोई फैसला जारी नहीं किया गया है। वहीं यह माना जा रहा है कि बिहार सरकार इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए इस तरह के गानों को लेकर कड़ी कार्रवाई और निर्देश जारी कर सकती है। इतना ही नहीं इन गानों पर बैन भी लगाया जा सकता है। बता दें कि केवल बिहार सरकार ही नहीं बल्कि अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को भी ऐसा करने के सुझाव दिए जा रहे हैं।
डबल मीनिंग अश्लील गानों पर लगेगा बैन
अश्लील और जातिसूचक गानों को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने यह मुद्दा उठाया है। इस दौरान उनके साथ-साथ विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी इस मामले में इस तरह के गानों पर रोक लगाने की बात कही है। उनका कहना है कि भोजपुरी गानों में डबल मीनिंग के साथ-साथ समाज में भेदभाव और तनाव पैदा करने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका अधिकार किसी को नहीं है। इससे ना केवल आम जनता को परेशानी होती है, बल्कि समाज की सोच पर भी असर पड़ता है।
बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते हुए कहा कि डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गाने और अश्लील म्यूजिक वीडियो के खिलाफ बिहार सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस को डबल मीनिंग भोजपुरी गानों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा गया है, जो अक्सर सामाजिक अशांति और हिंसा का कारण बनते हैं। इस तरह के गाने और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सरकार जल्द सख्त कार्रवाई करेगी।
नेताओं के नाम इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गायक प्रमोद प्रेमी अपने गानों में सिर्फ डबल मीनिंग शब्दों का ही प्रयोग नहीं करते, बल्कि वह दूसरे कई बड़े-बड़े नेता का भी अपने गानों में जिक्र करते हैं। बता दे हाल ही में उन्होंने अपने गाने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ज़िक्र किया था। इसके अलावा वह अपनी गानों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, लालू यादव, मायावती जैसे कई लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुके हैं। ऐसे में अब बिहार सरकार इस तरह के गानों को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। साथ ही इन आपत्तिजनक अश्लील गानों में किसी भी नेता के नाम से लेकर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्माए जाने वाले अश्लील गानों की लिस्ट में सिर्फ प्रमोद प्रेमी का नाम ही शामिल नहीं है, बल्कि इस लिस्ट में इंडस्ट्री के सभी गायक मौजूद है जिनके गानों में शब्दों के साथ लोगों की भावनाओं को आहत करते हुए डबल मीनिंग बातें और आपत्तिजनक जातिसूचक बातें कही जाती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024