Bihar Bhoodan Movement: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) की ओर से भूदान आंदोलन (Bhoodan Movement) के तहत 2,56,664 एकड़ जमीन का वितरण किया गया है, जिसका सीधे तौर पर फायदा भूमिहीनों को हुआ है। बता दे गांधीवादी नेता विनोबा भावे द्वारा इस आंदोलन की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से दान की गई 2,56,664 एकड़ जमीन में लगभग 104958 एकड़ भूमि भूमिहीन लोगों के बीच वितरित की गई है।
बिहार सरकार ने बांटी 256664.88 एकड़ जमीन
भूदान आंदोलन (Bhoodan Movement) के तहत जमीन का दान करने के लिए साल 2017 में बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा तीन सदस्य आयोग का गठन किया गया था, जिसके तहत शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए नीतीश सरकार ने इसका पूरा ब्यौरा दे दिया है। राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में इस गठित आयोग ने अपनी पूरी रिपोर्ट सौंपी है, जिसके मुताबिक भूदान आंदोलन के दौरान दान की गई 6,48,593.14 एकड़ जमीन में राज्य सरकार अब तक 256664.88 एकड़ जमीन का वितरण कर चुकी है। सरकार की ओर से भूदान आदोलन के तहत बांटी गई इस जमीन का ब्यौरा दे दिया गया है।
पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार चौधरी ने दी पूरी जानकारी
गौरतलब है कि इस मामले में सरकार को रिपोर्ट सौंपने के दौरान राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार चौधरी (Ashok Kumar Chaudhary) ने इसकी जानकारी भी साझा की। इस दौरान उन्होंने इस जानकारी में बताया है कि हमने अपनी रिपोर्ट में 2,92,096.4 एकड़ जमीन वितरण के बारे में पूरा ब्यौरा दिया है, जिसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन हमने सरकार को इस मामले में सुझाव दिया है कि यहां मौजूदा कानून में कुछ बदलाव ला कर भूमिहीनों के बीच जमीन का वितरण भी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि राज्य के पूर्व मुख्य की रिपोर्ट में यह ब्यौरा दिया गया है, कि ‘‘भूदान आंदोलन के दौरान दान की गई कुल 648593.14 एकड़ जमीन में से राज्य सरकार अब तक 256664.88 एकड़ जमीन वितरित कर चुकी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024