बागेश्वर धाम पहुंचे मनोज तिवारी, सुरों का लगाया ऐसा तड़का के गूंज उठा ‘हिंदू राष्ट्र’ का तराना, देखें Video

Manoj Tiwari In Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने कथित चमत्कार के लिए चौतरफा सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इन दिनों बागेश्वर धाम में धार्मिक महाकुंभ चल रहा है। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के हर कोने से कई दिग्गज हस्तियां पहुंच रही है वही हाल ही में बीजेपी सांसद और भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक-एक्टर मनोज तिवारी भी बागेश्वर धाम पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात भी की। बागेश्वर धाम के दरबार में मनोज तिवारी ने इस दौरान भोजपुरी भजन भी गाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महाकुंभ में पहुंचे मनोज त्रिपाठी

बागेश्वर धाम में लगे धार्मिक महाकुंभ में मनोज तिवारी भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दरबार में भोजपुरी भजन गाकर समां बांध दिया। महाकुंभ में शामिल हुए मनोज तिवारी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह बागेश्वर दरबार के मंच पर भजन गाते नजर आ रहे हैं। वही श्रद्धालु मनोज तिवारी के भोजपुरी भजनों की धुन पर थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बता दे इस दौरान मनोज तिवारी के साथ साथ भजन गायक अनूप जलोटा भी बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। अनूप जलोटा ने भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। अनूप जलोटा ने इस दौरान बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात भी की और उन्हें भेंट देकर उनका आशीर्वाद लिया।

हिंदू राष्ट्र का नारा हुआ बुलंद

यह बात तो जगजाहिर है कि बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हर मंच पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर आवाज बुलंद करते नजर आते हैं। वह इस दौरान जब मनोज तिवारी और अनूप जलोटा कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से मिले, तो एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर काफी गहनता से बातचीत हुई। बता दे कि बागेश्वर धाम के शास्त्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री विश्व कल्याण और हिंदू राष्ट्र की मनोकामना के लिए नवकुंडिया अन्नपूर्णा महायज्ञ भी कर रहे हैं।

Kavita Tiwari