CM Yogi On Lucknow Name Change: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाम बदलने को लेकर इन दिनों चौतरफा हंगामा मचा हुआ है। वही नाम बदलने की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार बयान दिया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम नाम बदलने के पहले पूर्व घोषणा नहीं करते हैं, जब करना होगा तो दमदार तरीके से कर देंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लखनऊ की पहचान पौराणिक भी है और ऐतिहासिक भी है… ऐसे में अभी इसका नाम लखनऊ ही रहेगा।
किसने उठाई ‘लखनऊ’ का नाम बदलने की मांग?
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता की ओर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुर या लक्ष्मणपुर करने की मांग उठाई जा रही है। इस दौरान बीजेपी सांसद ने नाम बदलने के साथ ही यह भी कहा है कि 18वीं सदी में नवाब आसफुद्दौला ने इस शहर का नाम बदलकर लखनऊ रखा था, लेकिन अब इसे बदलकर लक्ष्मणपुर या लखनपुर रखना चाहिए।
लखनऊ का इतिहास पौराणिक है- सीएम योगी
ऐसे में लगातार उठ रही मांग को लेकर सीएम योगी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने कहा कि लाखन पासी एक पराक्रमी राजा थे। यहां बिजली पासी भी थे… वह भी अच्छे पराक्रमी राजा रहे हैं। लखनऊ की परंपरा ऐतिहासिक और पौराणिक है। बेगम हजरत महल 1857 की क्रांति की बहुत बड़ी वीरांगना रह चुकी है। उन्होंने उस दौर में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन अगर हम उससे पहले भी लखनऊ के इतिहास को लेकर बात करें तो बता दें कि लखनऊ की पहचान बेहद पुरानी और ऐतिहासिक रही है। ऐसे में फिलहाल इसका नाम नहीं बदला जायेगा। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ ही रहेगी।
मालूम हो कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी हाल ही में लखनऊ का नाम बदलने की मांग का समर्थन किया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा था कि लखनऊ राजा लाखन पासी की धरती रही है। ये उनकी राजधानी रही है। ऐसे में उस दौर में लखनऊ का नाम लाखन पासी की पत्नी लखनावती के नाम पर रखा गया था। अगर इसका नाम बदला जाता है तो इसे बदलकर राजा लाखन पासी के नाम पर रखा जाये, क्योंकि लक्ष्मण इसके इतिहास में लक्ष्मण का कोई योगदान नहीं है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024