Jyotiraditya Scindia: 400 कमरों वाले आलीशान राजमहल में रहते हैं ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, 4500 करोड़ है कीमत, देखें Photos

Jyotiraditya Scindia House: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज राजनीति की दुनिया में सक्रिय है। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेबाक रवैया के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं। राजनीति की दुनिया से परे उनकी शाही जिंदगी भी कई बार सुर्खियां बटोर चुकी है। ऐसे में बात उनकी आलीशान कोठी की करें, तो बता दें कि वह देश के खूबसूरत घरों में से एक है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का घर बेहद खूबसूरत और आलीशान है। ये घर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है, जिसकी चर्चा विदेशों में भी होती है।

Jyotiraditya Scindia Luxury House

खूबसूरत है ज्योतिरादित्य सिंधिया का आलीशान महल

ज्योतिरादित्य सिंधिया का घर किसी महल से कम नहीं है। यह घर एक राजघराना है, जिसे जय विलास पैलेस के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है। बता दे इस घर को साल 1874 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के परदादा जयाजीराव सिंधिया ने बनवाया था। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया इसी आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। ऐसे में आइये हम आपको इसकी कुछ अंदरूनी और खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं।

Jyotiraditya Scindia Luxury House

ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा नाम ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया है। वह सिंधिया राजवंश के राजकुमार है और मौजूदा समय में भारत सरकार में वित्त मंत्री के तौर पर पदभार संभाल रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का राज महल बेहद खूबसूरत है, जिसमें वह अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और अपने बच्चों महानआर्यमन सिंधिया और अनन्या राजे सिंधिया के साथ रहते हैं। मालूम हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता का नाम माधवराव सिंधिया है। जिनकी मृत्यु साल 2001 में हुई थी।

Jyotiraditya Scindia Luxury House

बता दे ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे। लगभग 20 सालों तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद वह साल 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2020 में जब उन्होंने बीजेपी का पदभार संभाला तो 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार सौंपा गया।

Jyotiraditya Scindia Luxury House

19वीं सदी का सबसे खूबसूरत महल है जय विलास पैलेस

ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह महल 19वीं सदी का सबसे खूबसूरत महल माना जाता है। इसकी स्थापना साल 1874 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जयाजीराव सिंधिया ने करवाई थी। इस दौरान 1876 में भारत आने वाले प्रिंस जॉर्ज और वेल्स की राजकुमारी मैरी का स्वागत करने के लिए इस महल को बनाया गया था। बाद में सिंधिया परिवार ने जब ग्वालियर पर शासन किया तब इसमें रहने लगे और आज भी वह इसी शहर में अपने परिवार के साथ रहते हैं सिंधिया परिवार की मध्यप्रदेश में एक अलग धाक है।

Jyotiraditya Scindia Luxury House

4500 करोड़ का है पैलेस

आज के समय में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने महल के एक हिस्से को जयाजीराव सिंधिया संग्रहालय के तौर पर बदल दिया है और परिवार के बाकी सदस्य महल के दूसरे हिस्से में रहते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर के एक हिस्से को म्यूजियम विंग के रूप में विकसित किया गया है। बता दे ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस खूबसूरत पैलेस के अंदर 400 कमरे है, जिनमें से 35 कमरों को म्यूजियम बनाया गया है। आज भी इस कार की कीमत 4500 करोड़ रुपए के करीब है।

Kavita Tiwari