Pappu Yadav Accident News: बिहार के जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव का काफिला बड़े हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गनीमत की बात यह रही कि इस दौरान पप्पू यादव इस हादसे में बाल-बाल बच गए, लेकिन इस दौरान उनके साथ चल रहे कई नेता इस भीषण हादसे में घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
भीषण हादसे का शिकार हुआ पप्पू यादव का काफिला
पप्पू यादव के काफिले के साथ यह हादसा बिहार में आरा-बक्सर हाईवे पर हुआ। बता दे पप्पू यादव सारण जिले के मुबारकपुर से लौट रहे थे और बक्सर के चक्की जा रहे थे। यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से खराब हो गया है। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद खुद पप्पू यादव ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है।
किसी का हाथ टूटा तो किसी का सर फूटा
इस दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बताया कि जेएपी के बक्सर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार और नेता दिनेश कुमार इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं। दोनों के हाथ टूट गए हैं और कुछ लोगों के सीने पर चोट भी लगी है। तो वहीं कुछ का सिर फूट गया है। इस हादसे में जेएपी के दो दर्जन से ज्यादा नेता घायल हो गए हैं। बता दे पूरा हादसा ओवरटेक के कारण हुआ। फिलहाल घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ओवरटेक के कारण हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पप्पू यादव सारण जिले के मुबारकपुर में हुए तनाव के बाद सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए वहां पहुंचे थे, जहां से मुलाकात कर वह देर रात वापस लौट रहे थे। तब ब्रह्मापुर फोरलेन पर उनके काफिले की गाड़ियों से टक्कर हो गई। यह हादसा एक ट्रक के ओवरटेक करने के कारण हुआ। पप्पू यादव के काफिले में इस दौरान इस भयानक हादसे में दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिनमें एक दर्जन से ज्यादा नेता और कुछ बॉडीगार्ड सवार थे।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024