सुन लो मुखिया जी! गांव के खंभों पर जल रहे बल्ब, तो मुखिया को चुकाना पड़ेगा बिजली बिल, जानें वजह

Bihar Government: बिहार की बिजली कंपनी ने गांव के खंभों पर लगे बिजली बल्ब के फालतू में जले रह जाने को लेकर एक बड़ा फैसला किया है, जिसके मुताबिक बिजली कंपनी अब इन बल्ब पर खर्च होने वाली बिजली के पैसों की वसूली गांव के मुखिया से करने की तैयारी कर रही है। इस मामले पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक राजस्व अरविंद कुमार द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि गांव में बिजली कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गांव में खंभों पर जलने वाले बल्ब का आकलन किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी अब पंचायती राज विभाग से इसकी राशि वसूल करेगी। प्रत्येक पंचायत के मुखिया ही बिजली बल्ब के बिल को जमा करेंगे। किसी गांव में अवैध तरीके से बिजली के खंबे पर बल्ब जलाने की अनुमति भी अब से नहीं होगी और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Bihar Government

गांव में लगेंगे बिजली के कैंप

इस दौरान बिजली कंपनी के महाप्रबंधक द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि गांव में अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर अधिक से अधिक राजस्व वसूली की जाएगी। इसके अलावा इस कैंप में किसान भी कृषि फीडर के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। गांव में जो लोग बिजली कनेक्शन अब तक नहीं लगवा पाए हैं, वह लोग भी इस कैंप में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शिकायत से समाधान तक हर बात के लिए करें आवेदन

इसके साथ ही विद्युत विपत्र शुद्धिकरण यानी कि बिजली बिल में सुधार और मीटर की स्थिति की जांच या किसी भी तरह की खराबी के लिए भी यहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही गांव में लगी स्ट्रीट लाइट की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। बता दें इस कैंप का आयोजन काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। पहले से इसका प्रचार-प्रसार भी बिजली कंपनी द्वारा गांव-गांव में किया गया है।

गांव में लगने वाले इस बिजली कैंप की तारीख जल्द ही निर्धारित कर सभी मुख्यालय को इस मामले में सूचित कर दिया जाएगा। साथ ही उन्हें इस कैंप में उपलब्ध रहने के निर्देश भी दिए जाएंगे। गांव में लगने वाले हर कैंप में एक पदाधिकारी को भी मौजूद रहना होगा। साथ ही एक से अधिक गांव में कैंप लगाने की स्थिति में एक स्थान पर विद्युत अभियंता और दूसरे स्थान पर एआईटीएम के साथ-साथ कनीय अभियंता राजस्व के अलावा बिजली कंपनी के कई कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।

Kavita Tiwari