Digha Sonpur Six Lane Bridge In Patna: बिहार में लगातार बिछ रहे सड़कों के जाल में जल्द ही छहलेन के एक और पुल का नाम जुड़ने वाला है। दरअसल गंगा नदी पर दीर्घा-सोनपुर और शेखपुरा-दिघवारा के बीच जल्द ही एक छह लेन के पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह निर्माण कार्य इसी साल से शुरू होगा। शेखपुरा और दिघवारा के बीच पुल के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन इसी महीने किया जाएगा। एजेंसी के चयन के बाद अप्रैल 2023 से इसका काम शुरू हो जाएगा।
कब तक बनेगा शेखपुरा-दिघवारा 6 लेन पुल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीघा-सोनपुर के बीच बनने वाले इस 6 लेन पुल की लंबाई साढ़े 5 किलोमीटर लंबी होगी। पुल का निर्माण इसी साल से शुरू होगा। ईपीसी मोड़ पर इसके निर्माण के लिए एजेंसी का चयन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को टेंडर पास होने के साथ ही किया जाएगा।
मालूम हो कि इसके अलावा एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज का निर्माण मौजूदा समय में जेपी सेतु के समांतर और करीब 180 मीटर पश्चिम में इसी साल से शुरू हो जाएगा। इस पुल का निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। बता दे इस पुल को पटना से बेतिया तक बनने वाली सड़क NH-139W से जोड़ा जाएगा। वहीं दूसरी ओर पटना से बेतिया तक करीब 167 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन सड़क का निर्माण कई चरणों में किया जाएगा। यह सड़क पटना एम्स के करीब से शुरू होकर भरतपुर, मानिकपुर और साहिबगंज, अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट एनएच-727 तक जाएगी।
छह लेन पुल का फायदा इन जिलों को होगा
बता दे गंगा नदी पर बनने वाले इस चैलेंज पुल के कारण पटना, वैशाली, सारण, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण और मुजफ्फरपुर को इसका सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इस सड़क के निर्माण कार्य के बाद राज्य में बुद्ध सर्किट का भी निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इस सर्किट के माध्यम से लोग बड़ी आसानी से बोधगया, वैशाली, लोरिया और केसरिया तक सीधे आवागमन कर सकेंगे। साथ ही बेतिया से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जाना भी आसान हो जाएगा। इसके निर्माण कार्य से पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास होगा।
2635 करोड़ की लागत से होगा 6 लेन पुल का निर्माण
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को दीर्घा-सोनपुर के नए पुल का टेंडर जारी किया जाएगा और इसी के साथ कंपनी का चयन भी होगा। कंपनियों से 27 मार्च तक इसके टेंडर को लेकर निविदा मांगी गई है। 18 मार्च शाम 4:00 बजे इस टेंडर को खोला जाएगा। ऐसे में फिलहाल इस पुल के नर्मिाण की अनुमानित लागत 2635.89 करोड रुपए बताई जा रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024