PURE EV EcoDryft Electric Bike: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों के बीच रुझान तेजी से बढ़ रहा है। इस कड़ी में सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर रही है। इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अब एक और नई बाइक प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट भी लॉन्च हो गई है। इसे हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीकल निर्माता कंपनी PURE EV द्वारा लांच किया गया है। खास बात ये है कि कंपनी ने अपनी PURE EV EcoDryft को लॉन्च के साथ ही अपने ग्राहकों के लिए इसकी टेस्ट ड्राइव को भी ओपन रखा है।
2023 Auto Expo में होगी लॉन्च
बात इस नई इलेक्टि्क बाइक PURE EV EcoDryft की लॉन्च तारीख और कीमत की करे तो बता दे कि ये बाइक आने वाले साल में सड़कों पर दौड़ती नजर आयेगी, लेकिन इसके ऑफिशल लॉन्च का अब तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को जनवरी 2023 में होने जा रहे 2023 Auto Expo के दौरान लॉन्च कर सकती है।
PURE EV EcoDryft के फीचर्स
वहीं बात इस प्योर ईवी बाइक के फीचर की करें तो बता दे कि ये इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ लॉन्च होगी। यह बैटरी पैक AIS 156 सर्टिफाइड है। ऐसे में कंपनी ने इस बैटरी के साथ लगाई गई मोटर की पावर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो अब तक साझा नहीं की है, लेकिन ये PURE EV EcoDryft Range रेंज के साथ-साथ टॉप स्पीड देने में भी सक्षन है। ये बाइक फुल चार्ज होने के बाद 135 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है।
PURE EV EcoDryft बाइक की खूबसूरती की बात की जाये, तो ये प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट का डिजाइन काफी जबरदस्त है। इस बाइक में आपको एंगुलर हेडलैंप, सिंगल पीस सीट, आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ बेहतर स्टोरेज फ्यूल टैंक और फाइव स्पोक एलॉय व्हील भी मिल रहा है। बात इसके रंग की करें तो यह 4 कलर थीम के साथ मार्केट में लॉन्च होगी, जिनमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड कलर हैं।
जबरदस्त है इस बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम
इसके साथ ही इस बाइक में आपकों जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक के फ्रंट व्हील में आपकों डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी अटैच है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन भी दिया गया है, जो इसके और बेहतरीन बाइक बनाया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024