बिहार डेस्क : बिहार में लोग अक्सर इस बात की चर्चा करते हैं कि आखिर किस सरकारी अफसर के पास अधिक धन है ? ऐसे में इस बार बिहार में चौका देने वाले आंकड़े सामने आ गए हैं। सलाना सभी अधिकारियों के पास कितनी सम्पति है इसका ब्यौरा आखिरी वित्तीय वर्षों के दिनों में होता है। 2020-21 वार्षिक संपत्ति ब्योरे के मुताबिक़ जिलाधिकारी की तुलना में एसएसपी की संपत्ति सबसे ज्यादा निकलकर सामने आई है।
राजधानी पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के पास इस वक्त अचल संपत्ति के रूप में 90 लाख रुपए से भी ज्यादा की है और इसमें उनकी पत्नी का नाम भी कुछ संपत्ति शामिल है। वहीं दूसरी ओर पटना के जिला अधिकारी चंद्र शेखर सिंह की बात करें तो उनके पास अचल संपत्ति के रूप में 80 लाख 58 हजार रूपए हैं और इसमें उनकी पत्नी की भी हिस्सेदारी है। पटना के वर्तमान जिला अधिकारी के बैंक अकाउंट में 16 लाख के आसपास जमा पूंजी है वही उनके हाथ में ₹4500 है।
एसएसपी के नहीं है कोई चार पहिया
पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के हाथ में 50,000 रूपए की नगदी है और 25 लाख रूपए बैंक में जमा है। उनके पास 55 लाख से भी ज्यादा की चल अचल संपत्ति है। साथ ही किसी भी प्रकार का कोई लोन उनके ऊपर नहीं है ना ही उनके पास कोई अपना चार पहिया वाहन है। दूसरी तरफ जिला अधिकारी के पास 3 एकड़ की अचल संपत्ति उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में है। वह जिस पैतृक गांव से हैं, वहां पर 15 लाख की जमीन उनके नाम पर है। पटना के जिलाधिकारी की पत्नी के नाम पर शिवपुर में 55 लाख का फ्लैट है। दूसरी तरफ एसएसपी उपेंद्र शर्मा के पास गैर कृषि योग्य भूमि तत्व के पैगंबर में 35 लाख रुपए की जमीन है।
पत्नियों को ज्वेलरी का शौक
जिलाधिकारी और एसएसपी की पत्नियों को गहनों का काफी शौक है जिसके चलते उनके नाम पर काफी ज्वेलरी भी है। अगर बात करें जिलाधिकारी की पत्नी की तो उनका नाम रचना चौहान है जो पेशे से वकील है और रचना चौहान के पास 38 लाख रूपए की ज्वेलरी है। उनके पास चांदी के जेवरात हैं जिनकी कीमत 7.50 लाख रूपए है। इसीके साथ उनके पास एक बहुमूल्य पत्थर है जिसकी कीमत 7 लाख रूपए है। एसएसपी की पत्नी आकांक्षा के पास अभी तीन लाख की ज्वेलरी है लेकिन दोनों के पास कोई भी निजी चार पहिया वाहन नहीं है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024