Car Dashboard Light Meaning: कार के जरिए कहीं भी आवागमन करना आसान हो जाता है। कार आपके सफर को तो आसान बनाता है, लेकिन इसके साथ ही अगर गाड़ी की सुचारू रूप से देखभाल न की जाए, सर्विस ना कराई जाए… तो कार की खराबी जिंदगी के लिए बड़ी परेशानी भी बन सकती है। इतना ही नहीं कई बार तो सफर में कार बीच में ही धोखा दे जाती है और ऐसे हालातों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन सब मुश्किलों से बचने के लिए कार आपको सिग्नल देती है, लेकिन आप खुद ही उन सिगनल्स पर ध्यान नहीं देते। हम बात कर रहे हैं गाड़ी के डैशबोर्ड में लगी अलग-अलग तरह की वार्निंग लाइट्स की, जिन पर अक्सर हम ध्यान नहीं देते और हमें पता नहीं चलता कि वह लाइट हमें हमारी गाड़ी में कुछ चीजों के खराब होने का अलर्ट दे रही है।
ऑयल प्रेशर वार्निंग का सिग्नल देती है यह लाइट
कार के डैशबोर्ड में लगी एक लाइट आपको बताती है कि कार के ऑयल प्रेशर सिस्टम में कोई खराबी है। इंजन ऑयल कार के इंजन की भीतरी सतह को चिकना बनाए रखता है। इस लाइट के जरिए यह सिग्नल मिलता है कि ऑयल कम हो गया है या फिर सही से इंजन तक नहीं पहुंच रहा। ऐसी स्थिति में गाड़ी तुरंत बंद कर पहले अपने इंजन ऑयल की जांच जरूर लें। यह जरूर देखें कि कहीं आपका ऑयल लिक तो नहीं कर रहा। साथ ही जरूरत पड़ने पर उसे मकैनिक को भी जरूर दिखाएं, वरना परेशानी हो सकती है।
इंजन वार्निंग लाइट
इसके साथ ही गाड़ी के डैशबोर्ड में लगी एक लाइट आपको इंजन के सही और खराब होने की जानकारी देती है। इसके जलने की कई वजह हो सकती है, लेकिन अगर यह लाइट एक बार जलकर बंद हो जाए तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। वहीं अगर यह जलती रहे तो इसका मतलब इंजन में खराबी है। ऐसी परिस्थिति में इसे दिखाना बेहद जरूरी है।
इंजन का तापमान
अगर इंजन ओवरहीट करता है तो भी एक लाइट आपको इसकी जानकारी जरूर देती है। इस लाइट का सीधा संबंध कार के कुलेंट से होता है। जो गाड़ी के इंजन को ठंडा रखता है और अगर कुलेंट खत्म हो जाता है तो यह लाइट जल जाती है। ऐसी स्थिति में गाड़ी को बंद करके तुरंत इंजन को ठंडा करना बेहद जरूरी है। साथ ही गाड़ी रोकने के बाद कुलेंट के बॉक्स में पानी भी जरूर भर दे। इंजन ठंडा होने के बाद ही गाड़ी को चलाएं और इसे मकैनिक को भी दिखाएं।
एयरबैग इंडिकेटर लाइट
इसके साथ ही कार में एक एयरबैग इंडिकेटर लाइट भी मौजूद होती है, जो आपके किसी एयरबैग या पूरे एयर बैग सिस्टम में कुछ भी गड़बड़ हो उसकी जानकारी देती है। ऐसी स्थिति में आपको कार की तुरंत जांच करनी चाहिए। कार में एयरबैग खास तौर पर आप की सुरक्षा के लिए होते हैं। ऐसे में इनका ठीक से काम करना आपके सुरक्षित जीवन के लिए बेहद जरूरी है।
बैटरी अलर्ट
बैटरी में आने वाली खराबी की जानकारी भी आपको लाइट के जरिए मिल जाती है। गाड़ी में चार्जिंग, सिस्टम की समस्या, बैटरी केवल ढीले हो जाने की समस्या, खराब अल्टरनेटर की समस्या या अन्य किसी भी इलेक्ट्रिक प्रॉब्लम से जुड़ी जानकारी आपको इस लाइट की मदद से मिल जाती है। आपकी कार ऐसी स्थिति में कई बार रुक जाने के बाद स्टार्ट भी नहीं होती। इस स्थिति में बैटरी को हिला कर देखें या फिर सर्विस सेंटर जाकर इसकी जांच जरूर कराएं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024