बिहार DGP कौन की शुरु रेस, 11DG रैंक के IPS की दौड़ में शामिल शोभा-आलोक-भट्ठी कौन है

Bihar New DGP: बिहार पुलिस (Bihar Police) के नए कप्तान की खोज नीतीश सरकार (Bihar Government) ने शुरू कर दी है। इसी के साथ में बिहार डीजीपी की रेस शुरू हो गई है। बिहार डीजीपी के नए चेहरे के लिए शुरू हुए मंथन में 11 वरीय अधिकारियों के नाम केंद्र सरकार (Central Government) को बिहार डीजीपी के चयन के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से तीन नामों को केंद्र सरकार की ओर से फाइनल भी किया जायेगा। मालूम हो कि मौजूदा समय में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल है, जिनका कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त होगा। बता दें कि डीजीपी एसके सिंघल बीते साल ही रिटायर हो चुके थे, लेकिन उनका एक्सटेंशन कार्यकाल चल रहा है, जो 19 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा।

कौन होगा बिहार का अगला डीजीपी

बिहार कैडर के 11 डीजी रैंक के अधिकारियों की लिस्ट नीतीश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को भेजी गई है, जिसमें शोभा अहोतकर(1990), आलोक राज(1989), राजविंदर सिंह भट्टी(1990), मनमोहन सिंह(1988), विनय कुमार(1991), प्रीता वर्मा(1992), शील वर्धन सिंह(1986), ए के अम्बेडकर(1992), सीमा राजन(1987), प्रवीण वशिष्ठ(1991), अरविंद पांडेय(1988) शामिल हैं। मालूम हो कि ये सभी 1986 से 1990 के बीच नियुक्त किए गए अधिकारी है।

इन्हें दी जायेगी वरीयता

गौरतलब है कि बिहार पुलिस के डीजीपी के लिए जिन अधिकारियों का चयन किया गया है। उनके लिए कम से कम 2 वर्ष का कार्यकाल होना जरूरी है। सभी अधिकारी 2023 से 2026 के बीच रिटायर्ड हो रहे हैं। इनमें प्रीता वर्मा इकलौती ऐसी है जो 2028 तक रिटायर होंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सभी अधिकारी डीजीपी के लिए उपयुक्त है। 11 की इस लिस्ट में तीन का नाम सबसे आगे है, जिसमें शोभा अहोतकर, आलोक राज और विनय कुमार का नाम शामिल है।

कौन है आईपीएस शोभा आहोतकर

बिहार सरकार की ओर से भेजी गई 11 अधिकारियों की लिस्ट में केंद्र सरकार को तीन टॉप अधिकारी चुनकर राज्य सरकार के पास भेजने हैं। राज्य सरकार उन तीन में से किसी एक अधिकारी को बतौर भी डीजीपी नियुक्त करेगी। इस लिस्ट में सबसे ऊपर शोभा अहोतकर का नाम शामिल है। वही दूसरे नंबर पर आलोक राज है और तीसरे नंबर पर आरएस भट्टी और चौथे नंबर पर मनमोहन सिंह का नाम शामिल है।

शोभा अहोतकर को लेकर कहा जाता है कि वह काफी कड़ी अधिकारी है। अनुशासन प्रिय है और महिला अधिकारी के तौर पर उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा है। अपराधियों के बीच उनके खौफ के चर्चे कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं। ऐसे में मौजूदा समय में बिगड़ी कानून व्यवस्था को देखते हुए शोभा अहोतकर का नाम इस लिस्ट में सबसे टॉप पर चल रहा है।

इस लिस्ट में शामिल कुछ और दमदार IPS

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चल रहे आलोक राज बिहार कैडर के तेजतर्रार अधिकारियों में से एक हैं। उनकी पुलिसिंग काफी अलग रही है। वह हर मामले को सुलटाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। ऐसे में नीतीश सरकार के पसंदीदा अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। बात आरएस भट्टी और मनमोहन सिंह की पुलिसिंग की करें तो बता दे कि वह दोनों ही अपने समय के रौबदार अधिकारियों में से एक रहे हैं। ऐसे में उनका चयन भी इस लिस्ट में टॉप पर चल रहा है।

चयन की लिस्ट में शामिल 11 में से 6 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो विनय कुमार और अरविंद पांडे भी इस लिस्ट में शामिल है, लेकिन उन्होंने पहले ही डीजीपी ना बनने की सिफारिश राज्य सरकार से कर दी है। वहीं दूसरी ओर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चल रहे है और वह भी बिहार लौटने से इंकार कर चुके हैं। ऐसे में बिहार सरकार को कुछ ही दिनों में अपने अगले बीजेपी का चयन करना होगा। बिहार सरकार के पास अगली कप्तान के चयन के लिए अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं।

Kavita Tiwari